Delhi News: उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां सिर्फ 200 रुपये की लूट के लिए एक युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल दो नाबालिगों को पकड़ा है, जिनकी उम्र करीब 15 और 16 साल है. पुलिस ने आरोपियों के पास से पीड़ित से लूटे गए 200 रुपये, चाकू और चोरी की एक्टिवा स्कूटी बरामद की है. हालांकि, पुलिस अभी मृतक व्यक्ति की पहचान करने में जुटी हुई है.
डीसीपी नॉर्थ ईस्ट के मुताबिक, 11 दिसंबर को सुबह 2:30 बजे थाना जाफराबाद में एक पीसीआर कॉल मिली थी, जिसमें बताया गया कि पूजा मॉडल स्कूल के पास घोंडा, मौजपुर में एक व्यक्ति घायल अवस्था में खून से लथपथ पड़ा है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक पीसीआर वैन से पीड़ित को अस्पताल पहुंचा दिया गया था.
CCYV फुटेज की मदद से मिले आरोपी
वहीं जब पुलिस की टीम जेपीसी अस्पताल पहुंची, तो डॉक्टरों ने पीड़ित को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया गया. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. वहीं जांच के लिए थाना जाफराबाद के एसएचओ इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.
इसमें इंस्पेक्टर उत्तम कुमार (एटीओ), हेड कांस्टेबल अशोक और हेड कांस्टेबल जोगिंदर शामिल थे. टीम ने एसीपी/भजनपुरा, चंद्रकांता की निगरानी इस केस की जांच की. जांच के दौरान टीम ने उस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और स्थानीय मुखबिरों की मदद ली. इसके बाद सबूतों के आधार पर दो संदिग्धों की पहचान की गई.
इसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए कई जगह छापेमारी की और दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. वहीं पुलिस ने उनके पास से पीड़ित से लूटे गए 200 रुपये नकद, वारदात में इस्तेमाल की गई चाकू और चोरी की एक्टिवा स्कूटी (नंबर DL-13SV-2715) बरामद किया है.