Delhi News: राजधानी दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में पर्यावरण को लेकर बुधवार (23 अक्टूबर) सुबह एक शख्स हाई टेंशन वायर के खम्भे पर चढ़ गया. इसकी सूचना मिलते ही तुरंत फायर और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शख्स को नीचे उतरने को कहा.


हालांकि शख्स अपनी जिद पर अड़ा रहा और बार-बार पीएम-सीएम और चीफ जस्टिस से बात करने की मांग को दोहराता रहा. आखिरकार काफी देर तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद फायर डिपार्टमेंट की टीम उसे सुरक्षित नीचे उतारने में कामयाब हुई.


सरकार तक पहुंचाने के लिए अपनाया यह रास्ता


शख्स की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, क्योंकि बार-बार वह अपनी बातों को पलट रहा है. कभी वह खुद को बंगाल-बिहार का टीचर बताता है तो कभी कुछ. लेकिन एक बात जो वह बार-बार दोहराता रहा वह है पर्यावरण का मुद्दा, जिसे लेकर वह पीएम-सीएम और चीफ जस्टिस से बात करना चाहता था.


इस घटना ने सुपरहिट मूवी 2.0 के उस दृश्य की याद दिला दी, जिसमें पक्षीराजन नाम का एक प्रोफेसर मोबाइल टावर और उसके रेडिएशन को कम करने की मांग को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ कर आत्महत्या कर ली थी.


दिल्ली फायर सर्विस के एडीओ यशवंत सिंह मीणा ने बताया कि सुबह साढ़े दस बजे उन्हें एक शख्स के हाई टेंशन वायर पर चढ़ जाने की सूचना मिली थी. इस पर तुरंत ही फायर की टीम मौके पर पहुंची, जहां वह शख्स लगातार पर्यावरण को बचाने की बात कह कर पीएम-सीएम से मिलने की मांग कर रहा था. काफी समझाने के बाद भी वह नीचे उतरने को तैयार नहीं था और लगातार अपनी मांगों को दोहरा रहा था. आखिरकार फायर की टीम ने सूझ-बूझ का सहारा लेते हुए उसे खम्भे से नीचे उतारा.


सोशल मीडिया पर शख्स का वीडियो वायरल


इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है. एक यूजर ने लिखा है, "ये हैं आज का वीरु जो बसंती के लिए नहीं बल्कि प्रकृति के लिए चढ़ता है."






वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, "सोई हुई सरकार को जगाने के लिए कुछ इस तरह के यत्न सही है. इसमें जान का खतरा भी रहता है." एक और यूजर ने भी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, "ऐसे ही आम आदमी की आवाज सरकार तक पहुंचेगी."


यह भी पढ़ें: बीजेपी पानी को भी बना रही जहरीला', दिल्ली की CM आतिशी का बड़ा आरोप