Delhi News: दिल्ली के तिलक नगर मेट्रो स्टेशन (Tilak Nagar Metro Station) पर एक 65 वर्षीय शख्स ने गुरुवार को कथित तौर पर चलती मेट्रो के सामने कूदकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह हादसा सुबह 8.34 बजे हुआ. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में घायल शख्स को तुरंत दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल (Deen Dayal Upadhyay Hospital) ले जाया गया, जहां  डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


व्यापार में घाटे की वजह से दी जान


पुसिस ने कहा कि मृतक की पहचान तिलक नगर निवासी सतीश मल्होत्रा (Satish Malhotra) के रूप में हुई है. शव की शिनाख्त करने वाले उनके दामाद ने कहा कि वह करोल बाग में स्पेयर पार्ट्स की दुकान चलाते थे, कोरोना के दौरान उन्हें व्यापार में बहुत घाटा हुआ था, जिसकी वजह से वह तनाव में थे.


ब्लू लाइन रही बाधित
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारण दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर मेट्रो सेवाओं में देरी हुई. बता दें कि ब्लू लाइन द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा सिटी सेंटर को यमुना बैंक पर वैशाली जाने वाली लाइन से जोड़ती है. इस घटना के बाद डीएमआरसी ने ट्वीट के माध्यम से यात्रियों को देरी के बारे में जानकारी दी.


तीन हफ्ते पहले हुआ था ऐसा ही एक हादसा
तीन हफ्ते पहले गुरुग्राम में भी एक ऐसा ही हादसा सामने आया था, जहां गुरु द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन पर  एक 62 वर्षीय शख्स ने  ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी थी. मृतक गुरुग्राम का रहने वाला था. मृतक की पहचान  रामनारायण के रूप में हुई थी.


यह भी पढ़ें: CM केजरीवाल का दावा, 'दिल्ली में CBI छापे की वजह से गुजरात में AAP का वोट शेयर 4 फीसदी बढ़ा'


Ambala Crime: कलयुगी पिता ने की हैवानियत की सारी हदें पार, सात साल से कर रहा था नाबालिग बेटी का रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार