Delhi Latest News: दिल्ली के अधिकांश सड़कों और हाईवे पर खड़े आवारा पशु वाहन चालकों के लिए समस्या खड़ी करते हैं. वहीं कई जगहों पर इनके कारण हादसे भी हो जाते हैं. ऐसा ही मामला दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके से सामने आया है. यहां एक बाइक सवार 19 वर्षीय युवक सांड से टकरा गया जिससे उसकी मौत हो गई. यह घटना रविवार (15 सितंबर) की शाम चाणक्यपुरी में बीएसईएस पोल नंबर 24 के पास की बताई जा रही है. 


पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि मृतक की पहचान महरौली निवासी एहतशाम के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि वह रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल से करोल बाग की ओर जा रहा था. इसी दौरान उसकी बाइक सांड से टकरा गई. वहीं हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सांड को घायल हालत में पाया, जबकि युवक को स्थानीय लोगों ने आरएमएल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


आवारा पशुओं की वजह से आए दिन हो रहे हैं हादसे
पुलिस ने बताया कि उसके माता-पिता को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया. वहीं चाणक्यपुरी पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 (तेज गति से गाड़ी चलाना) और 106(1) (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें पिछले महीने से अब तक आवारा पशुओं के कारण आकस्मिक मौत की यह तीसरी घटना है.


बताया जा रहा है कि 13 अगस्त को रोहिणी में शाम की सैर के लिए निकले 75 वर्षीय व्यक्ति पर गाय ने हमला कर दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी. वहीं इसके ठीक दो दिन बाद बुराड़ी के पास आउटर रिंग रोड पर एक मोटरसाइकिल के गाय से टकराने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.


दरअसल, कभी शहर के बाहरी इलाकों और ग्रामीण इलाकों तक ही सीमित रहने वाले आवारा पशु धीरे-धीरे पूरे शहर में आम बात हो गए हैं. यहां तक ​​कि नई दिल्ली के बीचो बीच स्थित रिहायशी इलाकों में भी इनकी संख्या बढ़ गई है.



ये भी पढे़ं- Delhi New CM: कैसे दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की रेस में आगे निकल गईं आतिशी, समझें पूरी कहानी