Delhi Hit and run Case: घायल शख्स की मौत, मृतक को 3KM तक कार की छत पर घसीटता रहा आरोपी
Delhi crime News: आरोपी कार चालक दुर्घटना के बाद कार को रोकने के बदले मौके से फरार हो गया. इस क्रम में वह 3 किलोमीटर तक मृतक दीपांशु को घसीटता रहा.
Hit and run Case News: देश की राजधानी दिल्ली के अति सुरक्षा वाले लुटियन जोन में तीन दिन पहले यानी शनिवार रात हिट एंड रन केस का एक दर्दनाक मामला सामने आया था. इस मामले में घायल दो में से एक शख्स की मौत हो गई. जबकि दूसरे घायल का अस्पताल में इलाज जारी है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले के आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज किया है.
दिल्ली की यह घटना 29 और 30 अप्रैल की दरम्यानी रात की है. हिट एंड रन का यह मामला दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग और टॉल्सटॉय मार्ग चौराहे की है. इस दुर्घटना में एक कार ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी थी. कार से जोरदार टक्कर लगने के बाद 30 वर्षीय दीपांशु वर्मा कार की छत पर गिर गए थे. इसके बावजूद वाहन चालक ने कार को रोकने के बदले लगभग 3 किलोमीटर तक दीपांशु के शव को ढोता रहा.
घायल मुकुल की हालत गंभीर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक प्रत्यशीदर्शी मोहम्मद बिलाल का कहना है कि उसने अपने स्कूटर पर कार का पीछा किया और कार की छत पर पड़े दीपांशु के शव का वीडियो बना लिया. प्रत्यक्षदर्शी बिलाल द्वारा हॉर्न बजाकर और चिल्लाकर ड्राइवर को सचेत करने की कोशिश की, लेकिन कार नहीं रुकी. लगभग तीन किलोमीटर तक बिना रुके गाड़ी चलाने के बाद आरोपी दीपांशु के शव को इंडिया गेट के पास फेंक कर फरार हो गया. इस हादसे में घायल दीपांशु वर्मा की मौत हो गई, जबकि उसका चचेरा भाई मुकुल गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पिता का इकलौता बेटा था मृतक
घटना की सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया. पुलिस ने अपनी जांच में आरोपी कार चालक की पहचान हरनीत सिंह चावला के रूप में की है. उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है. चौंकाने वाली बात यह है कि घटना के वक्त कार में उसके साथ परिवार के सदस्य भी बैठे थे. पुलिस की जानकारी के मुताबिक दीपांशु वर्मा ज्वैलरी की दुकान चलाता था और अपने पिता का इकलौता बेटा था। उनके परिवार में उनके माता-पिता और एक बहन है।
यह भी पढ़ें: Dwarka Police Raid: दिल्ली-हरियाणा में 20 जगहों पर पुलिस की छापेमारी, भारी मात्रा में हथियार और कैश बरामद