Delhi News: बिहार के दरभंगा का युवक दिल्ली के पार्क में मिला जख्मी, केरल जाने के लिए निकला था घर से
Delhi Crime News : पुलिस उपायुक्त ने बताया कि अब तक युवक से लूट की कोई सूचना नहीं है. मामले को लेकर सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज किया है.
Delhi Police: बिहार के दरभंगा (Darbhanga) का युवक शनिवार को उत्तरी दिल्ली (Delhi) की एक सड़क पर जख्मी हालत में मिला. इसके बाद उसे सड़क से उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. पीड़ित की पहचान दरभंगा निवासी गौतम चौधरी (Gautam Choudhary) के रूप में की गयी है. वह केरल (Kerala) में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता है.
पीसीआर को कॉल कर किसी ने दी जानकारी
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा कि शुक्रवार को किसी व्यक्ति ने सिविल लाइंस के बोंटा पार्क इलाके में एक व्यक्ति के घायल होने के संबंध में एक पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को फोन कर जानकारी दी. सूचना मिलते ही एक पुलिस टीम बनाकर घटनास्थल पर भेज दिया गया. पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक जख्मी हालत में पड़ा था. मौके पर और भी लोग मौजूद थे.
पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती
पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने बताया कि गौतम चौधरी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है. उसका इलाज चल रहा है. प्रारंभिक पूछताछ के दौरान, पुलिस ने पाया कि गौतम चौधरी अपने गृह नगर दरभंगा से केरल के लिए दिल्ली के रास्ते से जाने वाली एक ट्रेन में सवार हुआ था. इस दौरान वह 10 फरवरी की रात दिल्ली पहुंच गया. इसके बाद उसे बेंटा पार्क में घायल हालत में पाया गया. स्टेनशन से बेंटा पार्क इलाके में वह कैसे पहुंचा, इसकी भी जानकारी नहीं मिल पा रही है.
यह भी पढ़ें: Jamiat Ulama-i-Hind: रामलीला मैदान में जमीयत का अधिवेशन, आज पास किए जाएंगे सियासत को गरमाने वाले ये प्रस्ताव
अज्ञात पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि अब तक पुलिस को पीड़ित युवक से किसी प्रकार की लूट की कोई सूचना नहीं है. न ही युवक ने कुछ ऐसा बताया है. मामले को लेकर सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है.