Delhi Crime: छोटी मोटी बातों पर हत्या जैसी वारदात को अंजाम देने की खबरें आए दिन सामने आती रहती हैं. दिल्ली में हत्या (Murder) का ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. हत्या भी इतनी मामूली बात पर कि सुनने वालों को शायद विश्वास भी न हो. यहां दो युवकों ने एक युवक को शौचालय में पहले जाने को लेकर हुए विवाद के बाद मौत के घाट उतार दिया. घटना अशोक विहार के वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र की है. पुलिस (Delhi Police) ने तलाशी के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 


मृतक था घोषित अपराधी
पुलिस जांच में पता चला है कि, मृतक भी पुराना अपराधी था. वह सत्संग कॉलोनी का रहने वाला था और उसका नाम राजा बाबू था. उसकी उम्र 21 साल थी. घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंची. शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. दोनों आरोपी भाई और मृतक एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे. यह घटना सोमवार शाम को हुई. 


Delhi-NCR Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में 5 दिनों के बाद बारिश से राहत की उम्मीद, छाई धुंध, जानें- आज कैसा रहेगा मौसम?


क्या बताया आरोपियों ने
गिरफ्तार आरोपी दोनों भाईयों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि, वे सार्वजनिक शौचालय का इस्तेमाल करने के लिए लाइन में खड़े थे तभी यह राजा बाबू नाम का युवक आया और शौचालय में पहले जाने की कोशिश करने लगा. इसके लिए वह वहां खड़े लोगों को धमकी देने लगा. इसकी वजह से विवाद काफी बढ़ गया. जब दोनों भाईयों ने इसका विरोध किया तो वह मारपीट पर उतारु हो गया. उसने अपनी जेब से धारदार ब्लेड निकाल ली. जब उसने हमला करने की कोशिश की तो दोनों ने उसे जमकर पीटा. पिटाई की वजह से वह बेहोश हो गया. इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


Delhi Mask Fine: दिल्ली के कई जिलों में मास्क न लगाने पर 500 रुपये के चालान की कार्रवाई पर रोक, इस बात पर फोकस