Delhi Crime News: पश्चिमी दिल्ली (West Delhi) में गांजा खरीदने के लिए 100 रुपये देने से इनकार करने पर एक शख्स की हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने 36 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. वहीं आरोपी की पहचान मोती नगर के रहने वाले लाल बाबू के रूप में हुई है. पुलिस को सोमवार को शादीपुर फ्लाईओवर रेलवे ट्रैक के नीचे चाकू मारने की घटना की सूचना मिली थी. 


सीसीटीवी फुटेज से हुई आरोपी की पहचान
एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना स्थल से घायल नसीम आलम को आरएमएल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. वहीं जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जिससे लाल बाबू की पहचान हुई. मध्य दिल्ली की पुलिस उपायुक्त श्वेता चौहान ने बताया कि पुलिस ने करीब दो घंटे तक पैदल ही पीछा करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.


100 रुपये के लिए की हत्या
पुलिस ने कहा कि आरोपी ने स्वीकार किया कि वह और उसका दोस्त भोमा फ्लाईओवर के नीचे ड्रग्स ले रहे थे. इस दौरान नसीम आलम एक अन्य व्यक्ति तौकीर अंसारी के साथ गांजा खरीदने के लिए वहां आया था. अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने नसीम आलम से अपने लिए गांजा खरीदने के लिए 100 रुपये मांगे. नसीम आलम और उसके दोस्त ने पैसे देने से इनकार कर दिया. इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हो गया. विवाद बढ़ने पर भोमा ने आलम को पकड़ लिया और लाल बाबू ने उसे चाकू मार दिया. पुलिस ने बताया वहीं मौके से भोमा फरार हो जिसकी तलाश की जा रही है.


ये भी पढ़ें-



Ganesh Chaturthi 2022: दिल्ली में यमुना में मूर्ति विसर्जन की इजाजत नहीं, 50 हजार रुपये का लगेगा जुर्माना- DPCC


Delhi School News: दिल्ली सरकार के स्कूल में छात्रा के सिर पर गिरा चलता पंखा, छत में नमी के चलते हुआ हादसा