Delhi News: राजधानी दिल्ली के आर के पुरम इलाके में सर्वे आफ इंडिया के कर्मचारी महेश की हत्या का मामला दिल्ली पुलिस ने सुलझा लिया है. महेश की हत्या के मामले में पुलिस ने महेश के साथी अनीस को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक हत्या का मकसद पैसों का लेन देन था. साथ ही पुलिस ने कातिल अनीश के पास से 5 लाख रुपये भी बरामद किए हैं.
बता दें कि, 28 अगस्त से महेश गायब था. परिवार की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था. इसके बाद 2 सितंबर को पुलिस को महेश की लाश मिली थी. दरअसल, आरोपी ने हत्या करने के बाद शव को सरकारी फ्लैट के आंगन की जमीन में गाड़ दिया. किसी को शक न हो इसके लिए आरोपी ने आंगन में पक्का फर्श बनवा दिया. वारदात के बाद आरोपी अपने घर सोनीपत चला गया.
पूछताछ में आरोपी पुलिस को करता रहा गुमराह
पुलिस के मुताबिक, एसीपी वसंत विहार गरिमा तिवारी की देखरेख में आरके पुरम एसएचओ रविंद्र कुमार त्यागी, इंस्पेक्टर रामवीर शर्मा, मंजूसा और सुरेंद्र ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस टीम ने सर्वे ऑफ इंडिया में महेश को जानने वाले सभी लोगों से पूछताछ की. इस बीच पुलिस को क्लर्क अनीस पर शक हुआ. पूछताछ में अनीस पुलिस को गुमराह करता रहा.
आरोपी ने डरकर कबूल किया जुर्म
आरोपी ने बताया कि 28 अगस्त को महेश उनसे मिलकर चले गए. जाते समय वह अपनी कार की चाबी उन्हें देकर गए. आरोपी ने पुलिस को बताया कि महेश पैसे लेकर लोगों को नौकरी पर लगवाते थे, लेकिन उनके करीब 67 लाख रुपये लेकर कोई भाग गया. जाते समय कहा था कि रुपये मिलते ही वह आ जाएगें. पुलिस ने आरोपी को सीसीटीवी चेक करवाने के लिए कहा तो वह डर गया. उसने फंसने के डर से जुर्म कबूल कर लिया.