Delhi News: नशे के लिए पैसे नहीं दिए तो बेटे ने मां को चाकू से गोदा, बचाने आए पड़ोसी पर भी हमला
Delhi Crime News: मां की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले में आरोपी के परिजनों और मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच पड़ताल कर रही है.
Delhi Murder Case: पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार थाना इलाके से एक बुजुर्ग महिला की चाकू गोद कर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में आरोपी कलयुगी बेटे ने नशे के लिए पैसा देने से मना करने पर अपनी मां पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर उनकी जान ले ली. इस दौरान शोर सुन कर पड़ोस से बुजुर्ग महिला को बचाने पहुंचे शख्स पर भी आरोपी ने चाकू से वार किया. जिसे घायल अवस्था में एलबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतका राजकुमारी अपने बेटे सूरज के साथ त्रिलोकपुरी इलाके में किराए के मकान में रहती थी. सूरज के पिता प्रेम प्रकाश की कई साल पहले मौत हो चुकी है. आरोपी सूरज मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है और उसे नशे की लत है. जिसके लिए वह अक्सर अपनी मां से पैसे मांगा करता था. मां के मना करने पर इस बात को लेकर कई बार उनके बीच कहासुनी भी हो चुकी है. घटना वाले दिन, शनिवार (9 सितंबर) की दोपहर सूरज अपनी मां से नशे के लिए पैसे मांग रहा था, जिसे देने से उसकी मां ने मना कर दिया. महिला के मना करने आरोपी इतना नाराज हुआ कि उसने 60 वर्षीय बुजुर्ग पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किये. इस हमले में महिला के पेट, चेहरे और सीने पर गंभीर चोट आई.
बचाव में आये पड़ोसी पर भी किया हमला
इस दौरान शोर सुन कर पड़ोस में ही रहने वाले नीरज पटेल मौके पर पहुंच कर महिला को बचाने की कोशिश की, इस बात से नाराज होकर आरोपी ने उन पर भी चाकू से हमला कर दिया. आरोपी के हमले में नीरज के पेट में चाकू लगने से गंभीर रुप से घायल हो गये, जिन्हें आनन फानन में एलबीएस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. हत्या के बाद आरोपी अपनी मां के शव के पास बैठा रहा. इस घटना कि जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को अपने कब्जे में ले लिया. जबकि महिला के शव को पोस्टमार्टम में लिए भेज दिया गया है.
आरोपी को गिरफ्तार पुलिस जांच में जुटी
इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले में आरोपी और उसके परिजनों से पूछताछ कर जांच करने में जुटी है. साक्ष्य संकलन के लिए पुलिस टीम घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर रही है. जांच में पुलिस को आरोपी के मानिसक रुप से बीमार होने की बात पता चली है. आरोपी के मानसिक बीमारी का इलाज भी चल रहा है.
ये भी पढ़ें: Delhi News: अंबेडकर हॉस्पिटल में बन रहा दिल्ली का सबसे बड़ा मातृ-शिशु केंद्र, जानें- क्या-क्या होंगी सुविधाएं?