Mangolpuri Murder: 'किसी का एक्सीडेंट हो गया है', दिल्ली के मंगोलपुरी में फोन कर बुलाया, फिर मार दी गई गोली
Mangolpuri Murder News: बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में आपसी विवाद के बाद एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.
Delhi Mangolpuri Murder News: आउटर दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस को रात में इस मामले की जानकारी मिली. इसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम पंकज है, जो मंगोलपुरी में ही रहता था. आरोपियों से उसका पुराना विवाद था. पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है.
पंकज के भाई रोहित का कहना है कि देर रात उसे किसी ने फोन करके बुलाया था. फोन करने वाले ने कहा था कि किसी का एक्सीडेंट हो गया है, जिसके बाद पंकज घर से चला गया. इसके बाद सूचना मिली कि पंकज को किसी ने गोली मार दी है. पंकज के भाई का कहना है कि उसकी किसी के साथ दुश्मनी नहीं थी. हत्या क्यों की गई उन्हें नहीं पता है.
आरोपियों की तलाश जारी
इसके अलावा पंकज की मां ने बताया कि वो करीब रात 12 बजे घर से गया था. पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है. मामले में आगे की जांच जारी है.
जानकारी के अनुसार, इस वारदातों को जिन बदमाशों ने अंजाम दिया है, वो कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रह चुके हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक, आरोपी पड़ोस के ही बताए जा रहे हैं. पुलिस को घटनास्थल से खाली कारतूस बरामद हुए हैं. इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है.
बता दें पिछले महीने मंगोलपुरी की एक घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जिसमें पड़ोसियों ने एक युवक पर तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया था. उसे गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती कराया गया था.