(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi के सिरसपुर में मामूली बात पर एक व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या, जानें हत्यारोपियों ने क्यों ली गुरप्रीत की जान
Delhi Murder News: दिल्ली पुलिस के मुताबिक अमनदीप के भाई गुरप्रीत ने झगड़े में हस्तक्षेप किया। इस पर पांचों आरोपियों ने उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला बोल उसकी जान ले ली.
Delhi News: दिल्ली के बाहरी इलाके में पांच लोगों ने एक व्यक्ति को घसीटा और कई बार चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी. इस घटना में घायल गुरप्रीत ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आरोपी रवि और बिल्लू को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, थाना पुलिस हत्या के इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक रविवार रात 8 बजकर 18 मिनट पर समयपुर बादली थाने को एक पीसीआर कॉल मिली. कॉलर ने फोन पर बताया कि सिरसपुर इलाके के भगत सिंह पार्क में चाकूबाजी और एक व्यक्ति पर हमले की सूचना दी थी. शुरुआती जांच में अमनदीप उर्फ काली और पांच लोगों के बीच तीखी नोकझोंक की बात सामने आई.
आरोपियों के हमले में गुरप्रीत की मौत
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अमनदीप का 30 वर्षीय मांगे के साथ झगड़ा हो गया था. उस समय उसके साथ वह अपनी बहनों गुरविंदर और जसविंदर के साथ था. मांगे लोडिंग और अनलोडिंग का व्यवसाय करता है. उसके साथ पंजाब से आया उसका चचेरा भाई 19 वर्षीय विजयपाल उर्फ बिल्लू भी था. इस विवाद में ड्राइवर रवि (32) और रवि का पड़ोसी सागर भी शामिल थे. अमनदीप के 24 वर्षीय भाई गुरप्रीत ने झगड़े में हस्तक्षेप किया. पांच लोगों के समूह ने उसे खींच लिया और चाकुओं से उस पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया. इस घटना में गुरप्रीत बुरी तरह से जख्मी हो गया. गुरप्रीत को रोहिणी के बीएसए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने रवि और बिल्लू को गिरफ्तार कर लिया है.
फारेंसिक टीम ने नमूने एकत्र किए
दिल्ली पुलिस के अधिकारी के मुताबिक मौके पर पहुंची टीम ने घटनास्थल से खून के नमूने एकत्र किए. गुरप्रीत का पोस्टमार्टम किया गया और उसका शव परिवार को सौंप दिया गया है. थाना पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुटी है. इस घटना के कारण शुरुआत में इलाके में तनावपूर्ण माहौल हो गया, लेकिन बाद में स्थिति शांत हो गई.
DPCC चेयरमैन अश्विनी कुमार पर फिर भड़के गोपाल राय, स्मॉग टावर बंद होने की घटना को बताया SC की तौहीन