Delhi Crime News: देश की राजधानी दिल्ली के नाथू कॉलोनी चौक से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, 16 मार्च को यहां से गुजर रहे लोग अचानक सकपका गए. जब खून से लथपथ एक युवक हाथों में चाकू और पिस्‍टल लिए भागा जा रहा था. वहीं दिल्‍ली पुलिस को कंट्रोल रूम में शाम करीब 7 बजे खबर मिली की मौके पर युवक को एमएस पार्क थाने के पुलिसवालों ने काबू करने की कोशिश की तो उसने एक पुलिसकर्मी को घायल कर दिया.


इसके बाद पुलिसकर्मी की पिस्‍टल छीनकर एक राउंड फायर क‍िया, लेकिन अब पुलिस ने किसी तरह उसे पकड़ा लिया. फिलहाल उसका एक अस्‍पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस वालों ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान कृष्ण शेरवाल के रूप में हुई है. आरोपी के खिलाफ आईपीसी और आर्म्‍स एक्‍ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.  पुलिस के मुताबिक, शेरवाल अपनी बीवी से अलग होने के बाद किसी तरह के डिप्रेशन से जूझ रहा था. वहीं अब दिल्‍ली की सड़क पर हाथ में चाकू और पिस्‍टल लेकर भागते हुए कृष्‍ण शेरवाल का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.


डिप्रेशन में था युवक


दिल्‍ली पुलिस के मुताबिक, उन्‍हें 16 मार्च की शाम 6.40 बजे और 6.50 बजे पीसीआर पर दो कॉल आईं. बताया गया कि एक शख्‍स ने चाकू से गला काट लिया है और नाथू कॉलोनी चौक के पास पब्लिक में भागा जा रहा है. उसके पास चाकू और पिस्‍टल भी है. पुलिस ने जब उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने एक पुलिसवाले को घायल कर दिया. पुलिस की पिस्‍टल छीनकर उसने फायर भी किया. आरोपी के पास से पिस्‍टल बरामद कर ली गई है. आरोपी युवक कृष्‍ण शेरवानी को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती किया गया है. युवक किसी तरह के डिप्रेशन से जूझ रहा था.


ये भी पढ़ें-



Delhi Weather Today: आसमान में छाए काले बादल, किसी भी वक्त हो सकती है बारिश, पढ़ें IMD का नया अलर्ट