Delhi News: दिल्ली में पशु क्रूरता, नाबालिगों ने लावारिस कुत्ते को डंडे से पीटकर मार डाला, FIR दर्ज
Delhi Mandawali: वीडियों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लड़के कुत्ते को तब तक मारते रहे, जब तक कुत्ता मर नहीं गया. तीनों ने कुत्ते को मारने की बात स्वीकार कर ली है.
Street Dog: दिल्ली के मंडावली इलाके में पशु क्रूरता का मामला सामने आया है. इस बार क्रूरता कुत्ते पर हुई है. मंडावली में तीन नाबालिगों ने एक लावारिस कुत्ते को डंडे से पीटकर मार डाला. यही नहीं ये इनमें से एक नाबालिग कुत्ते को तब तक मारता रहा, जब तक वह मर नहीं गया. यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अब सीसीटीवी की फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
सीढ़ियों पर बैठे कुत्ते को पारा
शिकायत मिलने पर बाद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों नाबालिगों को पकड़ लिया है. वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि इन नाबालिगों ने पहले भी कई कुत्तों को मारा है, हालांकि पुलिस इससे इनकार कर रही है. इन तीनों नाबालिगों की काउंसलिंग करवाई गई है. तीनों से पूछताछ कर जांच की जा रही है. शुक्रवार से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था. वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन लड़के डंडा लेकर एक गली से गुजर रहे हैं. एक मकान की सीढ़ियों पर लावारिस कुत्ता बैठा हुआ था, तभी एक लड़का कुत्ते के सिर पर डंडे मारने लगता है.
Jail News: जेल में बंद कैदियों के लिए जरूरी खबर, जानें- सजायाफ्ता बंदियों के क्या हैं अधिकार?
कुत्ते को मारने की बात कबूली
वीडियों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लड़का कु्त्ते को तब तक मारता रहा, जब तक कुत्ता मर नहीं गया. वीडियो वायरल होने के बाद जब इसकी पड़ताल की गई तो पता चला कि घटना मंडावली के वेस्ट विनोद नगर की है. मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो फौरन इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर तीनों लड़कों को मंडावली से ही उनके घर से पकड़ लिया गया. वहीं तीनों ने कुत्ते को मारने की बात स्वीकार कर ली है. जबकि पुलिस पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है.
New Delhi: ट्विटर का AAP नेता संजय सिंह के खिलाफ एक्शन, वीडियो शेयर कर पीएम मोदी पर साधा था निशाना