Delhi Mandawali Protest: दिल्ली में मंदिर की रैलिंग तोड़ने पर बवाल, AAP मंत्री आतिशी बोलीं- 'LG ने 10 मंदिर तोड़ने का दिया आदेश'
Delhi Politics: दिल्ली की PWD मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल ने मंडावली के शनि मंदिर के अलावा राष्ट्रीय राजधानी के 10 मंदिरों को तोड़ने के आदेश दिए हैं.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के मंडावली इलाके में शनि मंदिर (Shani Mandir) की अवैध रैलिंग तोड़ने को लेकर बवाल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम के खिलाफ लोगों ने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कुछ महिला और लोकल नेताओं की पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की भी हो गई. लेकिन भारी सुरक्षाबलों की तैनाती के बीच प्रशासन ने मंदिर की रैलिंग को अवैध बताते हुए तोड़ दिया. इसके बाद बड़ी संख्या में मौजूद लोग वहीं प्रदर्शन पर बैठ गए.
इस मामले पर अब आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की PWD मंत्री आतिशी का भी बयान सामने आया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि अतिक्रमण हटाने की ये कार्रवाई दिल्ली की उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के आदेश पर की गई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के एलजी ने अधिकारियों को मंडावली के शनि मंदिर के अलावा 10 और मंदिरों को तोड़ने के आदेश दिए हैं.
आस्था से खेलने लगे हैं शहंशाह
लोक निर्माण विभाग द्वारा मंडावली इलाके में स्थित शनि देव मंदिर का ग्रिल तोड़ने को लेकर लोगों के गुस्से पर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी (Atishi) ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर तंज कसा है. उन्होंने अपने बयान में एलजी का नाम लिए बगैर बताया है कि वह अपने आपको दिल्ली का शहंशाह और एक राजा समझने लगे हैं. कि वो अब दिल्ली के लोगों की धार्मिक आस्थाओं से खेलने लगे हैं. बता दें कि दिल्ली में अतिक्रमण के दायरे में आने वाले और गैर कानूनी तरीके से बनाए गए 60 ज्यादा स्ट्रक्चर शामिल हैं. धार्मिक आस्था से जुड़े सभी स्ट्रक्चरों के खिलाफ कार्रवाई होनी है. इनमें मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारा सभी शामिल हैं. यहां इस बात का जिक्र कर दें कि आप सरकार धार्मिक आस्था ने जुड़े इन स्ट्रक्चरों को पूरी तरह से हटाने के बजाय जरूरी बदलाव कर कार्रवाई को रोक देना चाहती है.