Delhi News: दिल्ली सरकार की तरफ से वित्तीय वर्ष 2023- 24 को देखते हुए दिल्ली की मंडियों के विकास के लिए 517.94 करोड रुपए का बजट पारित किया गया है. दिल्ली की मंडियों पर केवल राजधानी की व्यवसायिक गतिविधियां ही नहीं बल्कि एनसीआर क्षेत्र में आने वाले राज्यों का भी व्यापार निर्भर होता है. दिल्ली सरकार के विकास मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में दिल्ली सचिवालय में हुए बैठक के दौरान राजधानी के मंडियों के लिए निर्धारित धनराशि का बजट पारित किया गया. इस दौरान डीएएमबी आर एपीएमसी के अधिकारी भी मौजूद रहे.


दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय की तरफ से दिल्ली सचिवालय में 517.94 करोड रुपए मंडियों के विकास के लिए बजट पारित किया गया. विकास मंत्री की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार 206.37 करोड़ रुपए एपीएमसी आजादपुर के लिए, 19.7 करोड़ रुपए एपीएमसी केशोपुर के लिए, 43.02 करोड़ रुपए एपीएमसी नरेला के लिए , 17.4 करोड़ रुपये फल सब्जी मार्केट गाजीपुर के लिए, 16.31 करोड़ रुपये एफपी एंड ईएमसी गाजीपुर और 8.5 करोड़ रुपये गाजीपुर फूल मंडी के लिए आवंटित किए गए हैं.


मंडियों के विस्तार के लिए काम किया जाएगा 


मंडी अधिकारियों की बैठक में मंत्री गोपाल राय ने दिशा निर्देश देते हुए कहा कि करोड़ों रुपए दिल्ली के मंडियों के लिए आवंटित किए गए हैं, जिसके माध्यम से मंडियों के बुनियादी आधार को मजबूत किया जा सकेगा. साथ ही साथ इन धन राशियों के माध्यम से मंडियों के विकास और विस्तार को और गति प्रदान होगी. इसके अलावा, आवंटित इन रुपयों से दिल्ली के मंडियों के नवीनीकरण का भी कार्य किया जाएगा. मंडी अधिकारियों के साथ बैठक के बाद​ दिल्ली के शहरी विकास मंत्री गोपाल राय ने कहा कि 102 करोड़ की लागत से मुर्गा मंडी के नवीनीकरण का भी काम किया जाएगा। इसके अलावा, टिकरी खामपुर थोक मंडी के निर्माण के साथ फल और सब्जी मंडी और पोल्ट्री मार्किट, गाजीपुर के विकास और गाजीपुर फूल मंडी के नवीनीकरण का कार्य पर भी उन्होंने जोर दिया. 


यह भी पढ़ें: Delhi: व्हिस्की की बोतल में घुले करोड़ों की कोकीन, लैब्राडोर डॉग ने खोली तंजानियन नेशनल की पोल, जानें कैसे