Delhi News: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच हिंदू सेना ने मंडी हाउस में लगाए पोस्टर, रूस को लेकर लिखी ये बात
Hindu Sena: दुनियाभर में रूस-यूक्रेन युद्ध का असर देखने के मिल रहा है. इस बीच दिल्ली में हिंदू सेना ने रूस के समर्थन में पोस्टर लगाए हैं. इस पोस्टर में लिखा है कि भारतीय हिंदू रूस के साथ हैं.
Hindu Sena Poster On Russia-Ukraine Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. दुनियाभर के अधिकतर देशों में इस युद्ध का असर देखने को मिल रहा है. कुछ लोग यूक्रेन के समर्थन में हैं तो कुछ रूस की तरफ, हालांकि ज्यादातर जगह पर यूक्रेन के समर्थन में ही लोग नजर आ रहै हैं. कुछ ऐसे लोग भी हैं जो यूक्रेन के तरफ से लड़ने वाले सैनिकों और वहां के स्थानीय लोगों के लिए लोग प्रार्थना करते हुए भी दिख रहे हैं.
इस बीच दिल्ली (Delhi) के मंडी हाउस (Mandi House) इलाके में हिंदू सेना (Hindu Sena) ने रूसी कवि अलेक्जेंडर पुश्किन की आदमकद मूर्ति पर एक पोस्टर चिपका दिया. पोस्टर में यूक्रेन के साथ युद्ध में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन का समर्थन किया गया है. पोस्टर में लिखा गया है कि भारत का हिंदू पुतिन के साथ है. अब यह पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है.
Delhi Metro: पिंक और मैजेंटा लाइन पर चलेंगी 39 नई Metro ट्रेनें, यात्रियों की मिलेगी ये सुविधा
पोस्टर मे लिखी हैं ये बातें
जानकारी के मुताबिक एलेक्जेंडर पुश्किन को रूसी भाषा का सर्वश्रेष्ठ कवि माना जाता है. उन्हें आधुनिक रूसी कविता का संस्थापक भी माना जाता है. भारत और रूस के संबंधों की मजबूती को दर्शाने के लिए दिल्ली के मंडी हाउस में रूसी कवि की आदमकद प्रतिमा लगाई गई है. बता दें कि पुश्किन के अलावा भी लेनिन की मूर्ति, लियो टॉल्सटॉय जैसे रूस की कई महान हस्तियों के नाम पर देश की राजधानी दिल्ली में सड़कों के नाम भी रखे गए हैं. हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि हिंदू सेना की तरफ से इस तरह का पोस्टर लगाया गया हो. पहले भी इसी तरह के कई पोस्टर संगठन द्वारा अलग-अलग मौकों पर लगाए जा चुके हैं.
हिंदू सेना की तरफ से पुश्किन की आदमकद प्रतिमा के नीच लगाए गए पोस्टर में अखंड रूस की वकालत की गई है. पोस्टर में लिखा है कि रूस सोवियत यूनियन को स्थापित कर रहा है. जय हो अखंड रूस, जय भारत. मूर्ति के नीचे दो पोस्टर चिपकाए गए हैं. अब यह पोस्टर देश में चर्चा का विषय बने हुए हैं.
Delhi: दिल्ली में सफाई कर्मचारियों के बच्चों को मिलेगी स्कॉलरशिप, पढ़ें एनडीएमसी की योजना की डिटेल