Delhi News: दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में दो भाइयों को कथित तौर पर चाकू मारने के आरोप में एक किशोर समेत चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को मंगोलपुरी थाना क्षेत्र के वाई-ब्लॉक ऑटो बाजार में चाकू मारे जाने की घटना की सूचना मिली थी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो पता चला कि सुल्तानपुरी के निवासी दो भाइयों सनी और भरत को घायल अवस्था में संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया है.


क्या थी वजह
पुलिस को पता चला कि पीड़ित और आरोपी दानिश, कासिफ, फरदीन और एक किशोर ऑटो बाजार में काम करते हैं. पुलिस उपायुक्त (बाहरी) समीर शर्मा ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हुई और जब सनी और भरत अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे, तो आरोपियों ने उनपर चाकू और पेचकस से हमला कर दिया.


Ukraine Russia War: यूक्रेन में फंसे दिल्ली के 579 लोग, जानें अब तक कितनों की हुई वतन वापसी?


दर्ज हुआ मामला
पुलिस उपायुक्त ने कहा कि पीड़ितों को चाकू से चोट लगी है. भरत के बयान के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 307 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है. पुलिस ने कहा कि दानिश, कासिफ और फरदीन को गिरफ्तार कर लिया गया है और किशोर को हिरासत में लिया गया है. अपराध में इस्तेमाल हथियारों को बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


Ukraine Russia War: मध्य प्रदेश के कितने छात्र यूक्रेन से वापस आए? गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी जानकारी