Delhi Crime News: दिल वालों की दिल्ली (Delh/i0 कही जाने वाली राजधानी दिल्ली में मानो लोगों के पास दिल बचा ही नहीं है. शायद इसी का परिणाम है कि दिल्ली में लोग जरा जरा सी बात पर एक दूसरे की जान तक लेने पर आमादा हो जाते हैं. खासतौर पर आज की युवा पीढ़ी में तो गुस्सा इस कदर सवार है कि लोगों में मामूली सी कहासुनी बदला लेने का खून सवार हो जाता है. ताजा मामला बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके (Mangolpuri) का है. दरअसल यहां मामूली सी कहासुनी पर करीब दर्जनभर बदमाशों ने दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया.


हमले में घायल हुए युवकों  की पहचान सनी और भारत के रूप में हुई है ये दोनों मंगोलपुरी वाई ब्लॉक में मैकेनिक का काम करते हैं, घायलो को नजदीक के संजय गांधी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. वहीं दूसरी ओर वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई. फिलहाल दोनों युवकों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.


क्यों हुआ विवाद?
जानकारी के अनुसार, सनी और भारत रोजाना की तरह अपनी दुकान पर काम कर रहे थे. इस दौरान पड़ोस के ही एक दुकानदार से सुबह के समय उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. हालांकि आसपास के लोगों ने इस विवाद को उस समय शांत करा दिया. लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों शांत नहीं हुए और बदला लेने की ठान ली. शाम के समय अचानक दर्जनभर के करीब लोग आए और उन्होंने सनी और भारत पर चाकू से हमला कर दिया. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक बेखौफ बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. गौरतलब कि ये घटनासे कुछ कदमों की दूरी पर ही पुलिस चौकी भी बनी हुई है. लेकिन बावजूद इसके बेखौफ बदमाशों ने चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए.


Delhi-NCR Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में आज से बदलेगा मौसम, चलेंगी तेज हवाएं, जानें- मौसम का पूरा हाल


घटना से चंद कदमों की दूरी पर ही है पुलिस चौकी
फिलहाल इस घटना के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. आसपास के दुकानदार और स्थानीय लोग डरे और सहमे हुए हैं. हर कोई अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है. लोगों को केवल यही डर सता रहा है कि कब किसके साथ ना जाने कौन कैसी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाए. बहरहाल मंगोलपुरी थाना पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है. साथ ही पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. लेकिन पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर हुई इस वारदात ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि बदमाशों के अंदर ना तो पुलिस का कोई खौफ है और ना ही कानून का डर. लिहाजा पुलिस के लिए इस बदमाशों को पकड़ना किसी चुनौती से कम नहीं होगा.


ये भी पढ़ें


Ashram Underpass: दिल्ली के सबसे व्यस्त रास्ते पर दो साल से चल रहा है मरम्मत का काम, हर समय ट्रैफिक जाम से परेशान हो रही जनता