Delhi Manish Sisodia Posters: दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार में पूर्व शिक्षा मंत्री और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया शराब नीति मामले में इस वक्त जेल में है. लेकिन इस बीच मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की विधानसभा पटपड़गंज (Patparganj) में उनके कुछ पोस्टर नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर में मनीष सिसोदिया की फोटो लगी हुई है और वह 10वीं और 12वीं कक्षाओं के स्टूडेंट्स को शुभकामनायें देते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें कि शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया की सीबीआई द्वारा 26 फरवरी 2023 गिरफ्तारी हुई थी. इसी हफ़्ते सोमवार को गिरफ्तारी के 1 साल पूरे होने पर अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में भाषण भी दिया था और सभी विधायकों से मनीष सिसोदिया को सैल्यूट करने की अपील की थी.
अरविंद केजरीवाल ने की थी सिसोदिया की तारीफ
दिल्ली विधानसभा में अपने भाषण के बाद अरविंद केजरीवाल अपनी पूरी कैबिनेट और विधायकों के साथ मनीष सिसोदिया के समर्थन में राजघाट भी पहुंचे थे. इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि पूर्व डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री ने गरीबों के बच्चों के लिए बढ़िया स्कूल और बेहतरीन शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने का काम किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी की केंद्र सरकार ने सिसोदिया को फर्जी केस में घेरते हुए उन्हें जेल में बंद कर दिया.
'सिसोदिया सच्चे देशवासियों के लिए प्रेरणा'
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा था- ''मनीष सिसोदिया को जेल में रहते हुए करीब एक साल हो चुके हैं, लेकिन हम इसका कोई दुख नहीं मनाने वाले हैं क्योंकि हमें सिसोदिया पर गर्व है. मनीष सिसोदिया आज आम आदमी पार्टी के साथ-साथ प्रत्येक सच्चे देशवासियों के लिए एक प्रेरणा की तरह हैं.'' उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार अभी तक मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई भी सबूत पेश नहीं कर सकी है.
ये भी पढ़ें: