Delhi News: दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने पंजाब सरकार से दोनों राज्यों के एजुकेशन मॉडल की तुलना करने के लिए 250 सरकारी स्कूलों का ब्योरा मांगा. उन्होंने कहा कि कल हमने दिल्ली के 250 सरकारी स्कूलों की लिस्ट जारी की और पंजाब के शिक्षा मंत्री और सीएम से राज्य में कांग्रेस सरकार की तरफ से एजुकेशन के क्षेत्र में बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए उठाए गए कदमों पर हमें अपडेट करने का अनुरोध किया है.


मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा, "अब मैं पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से आग्रह करूंगा कि आप शाम तक 250 स्कूलों की लिस्ट जारी करें. ताकि पंजाब के लोगों को पता चले कि आखिर कांग्रेस सरकार ने पिछले 5 सालों में पंजाब के शिक्षा के लिए क्या किया है. मुझे उम्मीद है कि चन्नी साब मैदान छोड़कर नहीं भागेंगे."






अपने एक और ट्वीट में उन्होंने कहा, "मैंने पंजाब के शिक्षा मंत्री परगट सिंह के आग्रह पर कल दिल्ली के 250 सरकारी स्कूलों की लिस्ट जारी की थी और उनसे भी 250 स्कूलों की लिस्ट जारी करने का आग्रह किया था लेकिन 24 घंटे  बीत जाने के बाद भी उनका जवाब नहीं आया है.ऐसा लग रहा है कि वो मैदान छोड़ कर भाग रहे हैं."


दिल्ली के डिप्टी सीएम ने रविवार को स्कूलों की सूची जारी करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने पिछले छह वर्षों में सरकारी स्कूलों में विश्व स्तरीय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए बुनियादी ढांचा विकसित किया है, आईआईएम जैसे संस्थानों के स्कूलों के प्रमुखों को नेतृत्व प्रशिक्षण प्रदान किया है और शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए विदेश भेजा है.


Omicron: मनीष सिसोदिया बोले- DDMA की बैठक में कोरोना के नए वेरिएंट पर हुई चर्चा, दिल्ली सरकार पूरी तरह तैयार


Delhi Pollution: दिल्ली में निर्माण कार्यों पर लगी रोक से जुड़ी अब आई है ये अहम खबर