Delhi: 'शिक्षा विभाग पर LG के आरोप झूठ का पुलिंदा', मनीष सिसोदिया का वीके सक्सेना पर पलटवार
Delhi LG vs CM Kejriwal: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने एलजी के आरोपों को झूठ का पुलिंदा करार देते हुए कहा कि वो दिल्ली के शिक्षकों और छात्रों की मेहनत का अपमान न करें.
Delhi Politics News: दिल्ली की राजनीति में एलजी वीके सक्सेना (LG VK Saxena) और केजरीवाल (Arvind kejriwal) सरकार के बीच तनातनी कम होने के आसार कम हैं. अब डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने शिक्षा विभाग पर एलजी के आरोपों को झूठ का पुलिंदा करार दिया है. उन्होंने एलजी पर पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों के बारे में झूठ बोलकर एलजी ने शिक्षकों का अपमान किया है.
https://twitter.com/msisodia/status/1616671239871016961
दिल्ली सरकार के स्कूलों में बच्चों की संख्या 14.5 लाख से बढ़कर 18 लाख हो गई है. उपराज्यपाल दिल्ली के शिक्षकों और छात्रों की मेहनत का अपमान न करें. एलजी ने सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या,डीडीए प्लॉट्स,कमरे बनाने व नतीजों के बारे में भी झूठ बोला है. गेस्ट टीचर्स को 'घोस्ट टीचर' बोलकर एलजी ने शिक्षकों का अपमान किया है. संविधान में एलजी का काम कानून व्यवस्था ठीक करना है. एलजी कानून व्यवस्था ठीक करें और हमें शिक्षा व्यवस्था ठीक करने दें. इसमें वो दखल न दें.
गौतम गंभीर की सीएम केजरीवाल को नसीहत
इससे पहले दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच जारी तनातनी पर आक्रामक बयान दिया था. उन्होंने ट्वीटकर कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल टीचर्स को फिनलैंड की यात्रा पर भेजने के लिए जितनी लड़ाई कर रहे हैं, अगर इसके बदले वो अन्य मुद्दों के लिए यही संघर्ष करते तो दिल्ली की तस्वीर कुछ और होती. अगर अरविंद केजरीवाल जन लोकपाल, दिल्ली के प्रदूषण, स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने, यमुना की सफाई और अस्पतालों को सुधारने के लिए संघर्ष करते तो अभी तक दिल्ली की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल गई होती. वह दिल्ली की जनता के हित में काम करने के बदले एलजी से खुद को बड़ा दिखाने में लड़ाई में बिजी हैं. अहम की इस लड़ाई से दिल्ली की जनता का नुकसान हो रहा है. गौतम गंभीर ने ये बात उस समय कही है जब एलजी वीके सक्सेना और सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच विभिन्न मसलों पर तनातनी चरम पर है.
यह भी पढ़ें: 'एलजी से तनातनी के बदले इन मसलों पर देते जोर तो बदल जाती दिल्ली की तकदीर' गौतम गंभीर का केजरीवाल पर हमला