Delhi News: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने रविवार को दावा किया कि केजरीवाल सरकार (kejriwal government) के रोजगार बाजार पोर्टल (Delhi Rozgar Bazaar Portal) के जरिये दो साल में दिल्ली के 10 लाख से अधिक लोगों को सफलतापूर्वक रोजगार उपलब्ध कराया गया है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, महामारी और उसके बाद आजीविका पर पड़े प्रभाव के बाद दिल्ली के लोगों के लिए पोर्टल एक बड़ी राहत के रूप में सामने आया है. रोजगार बाजार पोर्टल की शुरुआत दिल्ली सरकार द्वारा 27 जुलाई, 2020 को की गई थी. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पोर्टल की शुरुआत होने के बाद से 30 जून, 2022 तक लगभग दो वर्षों में, दिल्ली में 32 रोजगार श्रेणियों में कुल 10,21,303 नौकरियों का सृजन हुआ है.


'दिल्ली सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध'
बयान में कहा गया है कि ये नौकरियां 19,402 नियोक्ताओं ने सृजित की हैं. सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. दिल्ली सरकार जल्द ही रोजगार बाजार 2.0 पोर्टल लॉन्च करेगी. यह भारत का पहला डिजिटल जॉब मैचिंग प्लेटफार्म होगा. रोजगार बाजार 1.0 पोर्टल की सफलताओं पर आधारित, नया पोर्टल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित जॉब मैचिंग सेवाओं के साथ-साथ दिल्ली के युवाओं को एक ही मंच पर कौशल विकास और रोजगार संबंधी सेवाएं प्रदान करेगा.


Petrol Diesel Rate: कच्चे तेल के दाम में गिरावट, क्या देश में कम हुए पेट्रोल डीजल के दाम, जानें


सक्रिय कनेक्शन से लोगों को किया जाता है ट्रैक
बता दें कि दिल्ली सरकार की ओर से शीर्ष 4 क्षेत्र जिसमें सेल्स, मार्केटिंग, बिजनेस डेवलपमेंट, बैक ऑफिस, डाटा एंट्री, कस्टमर सपोर्ट, टेली कॉलर और डिलीवरी फ्लीट में नए रोजगार के अवसर मिले हैं. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आधिकारिक आंकड़ों के आधार पर बताया कि 30 जून तक रोजगार बाजार पोर्टल पर कुल 15,23,536 नौकरी के लिए रजिस्टर्ड हुए हैं. इन लोगों को फोन कॉल, व्हाट्सएप आदि के सक्रिय कनेक्शन के द्वारा ट्रैक किया जाता है. इस तरह 53 लाख से अधिक लोगों को ट्रैक किया जा चुका है.


Delhi University News: दिल्ली यूनिवर्सिटी में इंग्लिश के टीचर्स को नए सिलेबस के तहत नौकरी जाने का डर, जानें – क्या है पूरा मामला