Delhi Assembly Elections: दिल्ली की तिहाड़ जेल से निकलने के बाद मनीष सिसोदिया आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. आज रविवार (18 अगस्त) को मनीष सिसोदिया ने विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए पार्टी नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने कई अभियानों को शुरू करने का फैसला लिया है.
आम आदमी पार्टी 70 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ता सम्मेलन करेगी. इसके साथ ही पार्टी विधायक कार्यकर्ताओं को अपने साढ़े चार साल के कामों की रिपोर्ट देंगे. इसके अवाला पार्टी पूरी दिल्ली में ऑटो संवाद करेगी. वहीं जल्द ही सभी विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं की बूथ मैपिंग भी होगी. बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शीर्ष नेताओं ने पार्टी की नीति पर मंथन किया.
AAP ने तेज की विधानसभा चुनवा की तैयारी
इस दौरान यह तय किया गया कि किस तरह से दिल्ली की जनता के बीच पार्टी जाएगी और घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करेगी. बता दें इससे पहले हुई बैठक में मनीष सिसोदिया ने 14 अगस्त से हर विधानसभा में पदयात्रा निकाले का ऐलान किया था. बता दें दिल्ली में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं, ऐसे में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने जोरशोर से तैयारी शुरू करदी है.
सिसोदिया ने शुरू की पदयात्रा
बता दें विधानसभा चुनाव से पहले मनीष सिसोदिया की "पदयात्रा" शुक्रवार को ग्रेटर कैलाश निर्वाचन क्षेत्र से शुरू हुई. इस दौरान उन्होंने सड़कों पर चलते हुए स्थानीय दुकानदारों और रिक्शा चालकों से बातचीत की और उनकी प्रतिक्रिया ली. बता दें आप के वरिष्ठ नेता अभियान के दौरान दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे. इस दौरान सिसोदिया ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव तक उन्हें जेल में रखने की भारतीय जनता पार्टी (BJP) की 'साजिश' विफल हो गई.
ये भी पढ़ें- 'दिल्ली विधानसभा चुनाव तक मुझे...', BJP पर फिर भड़के AAP नेता मनीष सिसोदिया