सीबीआई छापे पर बोले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, 'कल अनचाहे मेहमानों के बीच फंस गया था'
Manish Sisodia CBI Raid: CBI के छापेमारी पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि, कल मैं कुछ अनचाहे मेहमानों के बीच फंसा रहा था. वो ऐसे मेहमान थे जिनके बीच कोई भी रहना पसंद नहीं करता.
![सीबीआई छापे पर बोले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, 'कल अनचाहे मेहमानों के बीच फंस गया था' Delhi Manish Sisodia on CBI raid, I was stuck among unwanted guests सीबीआई छापे पर बोले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, 'कल अनचाहे मेहमानों के बीच फंस गया था'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/20/110f1cf658b3fdffc19643175d2c49401660976318762276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के घर CBI के छापों का मामला सियासी गलियारों में ना सिर्फ तीखी बहस का कारण बन चुका है बल्कि दिल्ली सरकार को घेरने के लिए BJP ने जमकर निशाना साधा है. वहीं इस बीच डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने इशारों-इशारों में तंज कसते हुए पलटवार किया है. दिल्ली (Delhi) में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मनीष सिसोदिया ने कहा कि कल मैं कुछ अनचाहे मेहमानों के बीच फंसा रहा था. वो ऐसे मेहमान थे जिनके बीच कोई भी रहना पसंद नहीं करता.
कल मैं अनचाहे मेहमानों के बीच था - सिसोदिया
कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने अपने संबोधन के दौरान कल की घटना का जिक्र करते हुए तंज कसा और कहा कि कल मैं बिन बुलाए, अनचाहे मेहमानों के बीच था, जिनके बीच रहना कोई पसंद नहीं करता. उस पूरे प्रकरण के बाद मुझे लग रहा था कि मैं यहां आज के कार्यक्रम में आऊं या नहीं आऊं. फिर मुझे लगा कि मैं ये काम करने के लिए हूं ना कि वो जो कल करना पड़ा था.
आबकारी नीति के मामले में हुई छापेमारी
दरअसल दिल्ली में कल डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के आवास पर आबकारी नीति के मामले में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर CBI की टीमों ने छापेमारी की थी. इस छापेमारी के बाद दिल्ली की सियासत में उबाल आता दिखा था और बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बाद तीखी बयानबाजी होती रही. दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने इस मामले को लेकर कहा था कि दिल्ली में हो रहे इंटरनेशनल स्तर के विकास को रोकने के लिए ये साजिश रची जा रही है. हम डरने वाले नहीं हैं.
आप ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
सीबीआई की इस छापेमारी को लेकर आप ने केंद्र सरकार पर राजनीतिक साजिश के तहत केंद्रीय एजेंसी के दुरुपयोग का आरोप लगाया. आम आदमी पार्टी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार मुख्यमंत्री केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता से डर गई है. आप नेता और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने कहा कि सीबीआई को दिल्ली के शिक्षा मंत्री सिसोदिया के घर पर पेंसिल और ज्योमेट्री बॉक्स के अलावा कुछ नहीं मिलेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)