(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi News: मोरबी हादसे पर मनीष सिसोदिया ने गुजरात सरकार से पूछे 5 सवाल, BJP पर लगाए गंभीर आरोप
Morbi Bridge Collapse: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी के भ्रष्टाचार ने 150 लोगों की जान ले ली. जानिये मनीष सिसोदिया ने गुजरात सरकार से क्या-क्या सवाल किया.
Manish Sisodia on Morbi Incident: गुजरात के मोरबी (Morbi) में हुए हादसे को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि गुजरात के मोरबी में जो हादसा हुआ उसे देखकर पूरा देश हिला हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि ये हादसा नहीं, हत्या है और बीजेपी के भ्रष्टाचार ने 150 लोगों की जान ले ली. इसके साथ ही मनीष ससोदिया ने गुजरात सरकार से कई सवाल पूछ डाले. उन्होंने सरकार से एक के बाद एक करके 5 सवाल पूछे.
मनीष सिसोदिया के सवाल?
- घड़ी बनाने वाली कंपनी को क्यों ठेका दिया गया?
- इतना बड़ा काम का ठेका बिना टेंडर के क्यों दिया गया?
- पुल के पुनर्निर्माण का काम 8 महीने में होना था लेकिन ऐसी कौन सी जल्दबाजी थी कि 5 महीने में ही काम कर दिया गया?
- बीजेपी बताए कि इस कंपनी से कितना चंदा लिया? इसके मालिक की बीजेपी के किन नेताओं से नजदीकी है?
- FIR में कंपनी और उसके मालिक का नाम क्यों नहीं है? सिक्योरिटी गार्ड और मजदूरों पर FIR की गयी है ऐसा क्यों?
बाकी सवालों का भी दिया जवाब
इसके अलावा सत्येंद्र जैन पर लगे आरोपों को लेकर मनीष सिसोदिया ने कहा कि मोरबी के हादसे से ध्यान भटकाने के लिए सुकेश चंद्रशेखर के लेकर आए हैं. दिल्ली में की हवा जहरीली हो चुकी, इसे लेकर मनीष सिसोदिया ने कहा कि साफ-सफाई ठीक से करा दें तो प्रदूषण कम हो जाएगा, असली कारण सबको पता है.
वहीं गुजरात में पाकिस्तान-बांग्लादेशियों को नागरिकता देने के सवाल को मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी किस मुंह से इस चुनाव में जनता के बीच जाएगी. उन्होंने कहा कि इस बार गुजरात की जनता इन पांच सवालों के साथ वोट करेगी.
ये भी पढ़ेंः न जारी किए गए टेंडर, न बदली पुरानी वायर... मोरबी हादसे में पिछले 40 घंटे के दौरान क्या-क्या हुआ! 10 अपडेट्स