Delhi News: वीकेंड कर्फ्यू वाले दिन दिल्ली वालों ने दिया 74 लाख का चालान, जानें कितने लोगों पर किस कारण लगा फाइन
9 जनवरी को दिल्ली में कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर 3 हजार से ज्यादा लोगों के चालान काटे गए. ये चालान उस दिन काटे गए जब राज्य में वीकेंड कर्फ्यू था.
Delhi Weekend Curfew Challan: दिल्ली में कोरोना के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है, हालांकि कल कोरोना के मामले थोड़े कम आए थे. राष्ट्रीय राजधानी में जहां बीते रविवार को जहां हजार मामले सामने आए थे वहीं सोमवार को 19,166 नए मामले सामने आए और 17 मरीजो की मौत हुई. दिल्ली में अब संक्रमण दर बढ़कर 25 फीसदी तक पहुंच गई है, इसके साथ ही लापरवाही की दर भी बढ़ती जा रही है. इसका अनुमान इस आंकड़े से लगाया जा सकता है कि जिस दिन दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगा हुआ था, यानी 9 जनवरी को दिल्ली में कोरोना की लापरवाही को लेकर 74 लाख रुपये से ज्यादा का चालान किया गया है.
एक दिन में 74 लाख का चालान
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के साथ बैठक करके राज्य में वीकेंड कर्फ्यू के साथ और कई पाबंदिया लगाई हैं. इस बीच 9 जनवरी को दिल्ली में कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर 3 हजार से ज्यादा लोगों के चालान काटे गए. ये चालान उस दिन काटे गए जब राज्य में कर्फ्यू था और सभी को घरों में रहना था, सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को बाहर जाने की इजाजत थी.
इन चीजों पर लगा चालान
प्रशासन की ओर से जानकारी में बताया गया कि 9 जनवरी को कुल 3732 लोगों का चालान काटा गया और 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. बीते दिन मास्क नहीं लगाने पर 3666 चालान किये गए, सामाजिक दूरी नहीं बनाने पर 45 लोगो के चालान किए गए, सार्वजनिक जगहों पर थूकने पर 21 लोगों के चालान किए गए. वहीं इन सबको मिलाकर 74 लाख 25 हजार 900 रुपये का चालान किया गया.
यह भी पढ़ें-
Delhi Lockdown News: क्या दिल्ली में लग सकता है लॉकडाउन? जानें इस सबसे बड़े सवाल पर DDMA का जवाब