Delhi School Bomb Threat News: दिल्ली के आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल सहित कई स्कूलों को 14 दिसंबर की सुबह एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल आया. इसकी सूचना मिलते ही स्कूल में अफरातफरी मच गई. धमकी वाले ईमेल की जानकारी दिल्ली पुलिस और फायर डिपार्टमेंट को स्कूल प्रबंधन ने तत्काल दी. पुलिस की टीमों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. अभी तक की जांच में कुछ संदिग्ध नहीं मिला है. 


दिल्ली पुलिस के मुताबिक बम से स्कूलों को उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए मिली है. स्कूल मैनेजमेंट ने दिल्ली फायर डिपार्टमेंट को सुबह 6.00 बजे इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और दमकल की टुकड़ियां स्कूल कैंपस में पहुंचीं और जांच शुरू कर दी. 






जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले शुक्रवार (13 दिसंबर) को दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश डीपीएस, सलवान पब्लिक स्कूल, मॉडर्न स्कूल और कैंब्रिज स्कूल को शुक्रवार को भी बम की धमकी मिली थी. वहीं, इससे पहले सोमवार (9 दिसंबर) को दिल्ली के करीब 40 स्कूलों को इसी तरह टारगेट किया गया था और बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. एक हफ्ते में धमकी का यह तीसरा मामला है.


अभी तक की जांच में कुछ नहीं मिला
गौरतलब है कि दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिलना अब आम बात होने लगी है. आए दिन मासूम बच्चों से भरे स्कूलों को फोन या ईमेल के जरिए बम की धमकी दी जा रही है, जो कि चिंता का गंभीर विषय है. राहत की बात केवल यह है कि अब तक ये सभी धमकियां अफवाह निकली हैं. हालांकि, सुरक्षा एजेंसियां ऐसी किसी भी धमकी को हल्के में लेने की भूल नहीं कर सकती. 


स्कूलों को धमकियां मिलने का मामला कई महीनों से चल रहा है. ईमेल आते ही स्कूल प्रशासन सबसे पहले पुलिस और फायर डिपार्टमेंट के साथ बच्चों के अभिभावकों को जानकारी देता है और बच्चों को सुरक्षित घर भेजने का इमरजेंसी प्रोटोकॉल लागू किया जाता है. ऐसी धमकियों के चलते कई बार स्कूलों में छुट्टियां करनी पड़ी हैं और बच्चों की क्लास पर असर पड़ रहा है. वहीं, माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल भेजने से भी डरने लगे हैं. 


इतना ही नहीं, दिल्ली की कानून व्यवस्था पर भी अब सवाल खड़ा होना लाजमी है. अभिभावकों की मांग है कि जल्द से जल्द धमकी देने वालों को पकड़ा जाए ताकि वो अपने बच्चों को स्कूल भेजने में संकोच न करें और बच्चों की पढ़ाई भी न खराब हो. 


Delhi Schools Bomb Threat: दिल्ली के कई स्कूलों को फिर आया बम की धमकी भरा ईमेल, जांच में नहीं मिला कुछ संदिग्ध