Delhi News: दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और कोहरे ने अपना कोहराम दिखाना शुरू कर दिया है. कोहरा से आम जनजीवन तो अस्त-व्यस्त हो ही गया है. अब कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार भी थाम दी है. हालात यह है कि कोहरा की वजह से कुछ इलाकों में कुछ दिखाई ही नहीं दे रहा. जिसका सीधा असर रेल यातायात पर पड़ रहा है जिसकी वजह से दर्जनों ट्रेनें कई कई घंटों की देरी से चल रही हैं. एक तो ठंड की वजह से लोगों के हालात वैसे खराब है दूसरा ट्रेन की लेट लतीफी का शिकार होने पर यात्रियों पर क्या गुजर रही होगी.


लोग कैंसिल कर रहे है अपनी यात्रा 
कोहरे के वजह से ट्रेनों की देरी को देखते हुए तो लोग अपनी यात्रा को कैंसिल भी कर रहे हैं. कोहरे की वजह जहां ट्रेनों की औसत स्‍पीड काफी कम हो जाती और ज्‍यादातर गाडि़यां लेट चलने लगती हैं. इतना ही नहीं कई बार तो ट्रेनों को कैंसिल भी करना पड़ता है. 


कौन सी ट्रेन कितनी देर हुई लेट 
• 02569. दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल- 03 घंटे लेट
• 12801.  पुरी- नई दिल्ली पुरुषोतम- 2 घंटे 30 मिनट लेट
• 12397.  गया- नई दिल्ली, महाबोधि- 1.45 मिनट लेट  
• 02563. बाराबंकी-नई दिल्ली, स्पेशल- 4 घंटे लेट
• 15127.  बनारस-नई दिल्ली,एक्सप्रेस- 01 घंटे 15 मिनट लेट
• 11057. मुंबई-अमृतसर एक्सप्रेस- 03 घंटे लेट
• 15658. कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र-02 घंटे 45 मिनट लेट
• 15707. कटिहार-अमृतसर-एक्सप्रेस- 03 घंटे लेट 
• 14205. अयोध्या कैंट, दिल्ली जंक्शन- 4 घंटे लेट 
• 12791. राजगीर-नई दिल्ली- 4 घंटे लेट  
• 14207. प्रतापगढ़- दिल्ली,पद्मावत- 02 घंटे 30 मिनट लेट
• 04651. जयनगर-अमृतसर,स्पेशल- 02 घंटे लेट
• 20805.विशाखापट्टनम- नई दिल्ली- 02 घंटे लेट
• 12721.हैदराबाद-निजामुद्दीन,एक्सप्रेस 03 घंटे लेट
• 22131.जबलपुर-निजामुद्दीन,एक्सप्रेस 03 घंटे लेट 
• 12919.अंबेडकरनगर-कटरा, एक्सप्रेस 03 घंटे लेट
• 12447.मानिकपुर- निजामुद्दीन,एक्सप्रेस- 1 घंटे 45 मिनट लेट
• 12615. चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस- 02 घंटे लेट


कोहरे का कहर ऐसा है कि आज कई ट्रेनें तो अपने निर्धारित समय से 4 घंटे तक लेट चल रही हैं. इन ट्रेनों में हैदराबाद, मुंबई, बिहार, उत्तरप्रदेश, चेन्नई, विशाखापट्टनम जाने वाले यात्री सफर कर रहे है. 


यह भी पढ़ें: Delhi Girl Dragged Case: दिल्ली के कंझावला कांड में पुलिस की थ्योरी पर उठ रहे हैं ये अहम सवाल, देने होंगे इनके जवाब