Delhi: दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR) में रह रहे लोगों को मार्च में ही गर्मी जून का एहसास करा रही है. गर्मी इतनी ज्यादा है कि ऐसा लगता है, मानिए यह मार्च नहीं बल्कि जून का महीना है क्योंकि बाहर निकलते ही गर्म हवाएं और चिलचिलाती धूप लोगों को परेशान कर रही है. फिलहाल अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 36 से 37 डिग्री बना हुआ है जो सामान्य तापमान की तुलना में 6 से 7 डिग्री ज्यादा है. गौरतलब है कि मार्च महीने में तापमान इतना ज्यादा नहीं होता है.

 

वहीं मौसम विभाग लगातार कह रहा है की इस बार गर्मी थोड़ी ज्यादा पड़ेगी और इसका असर अब दिखने भी लगा है, मार्च महीने के अंत तक तापमान बढ़ कर 40 डिग्री हो सकता है और इसके साथ ही लू भी चल सकती है क्योंकि 40 डिग्री तक लू चलना भी शुरू हो जाता है.

 

2013 भी था इतना गर्म

अगर आप साल 2022  में मार्च के मौसम को देख कर परेशान है तो बता दे की 2013 में भी मार्च कुछ ऐसा ही था, मौसम वैज्ञानिक और स्काईमेट वेदर के वाइस प्रेसिडेंट महेश पलावत ने बताया की साल 2013 में भी मार्च का महीना काफी गर्म था, लेकिन 2013 के बाद अब तक 3 बार और मार्च महीने में ऐसी ही गर्मी का एहसास किया जा चुका है. वहीं इस बार गर्मी कितनी बढ़ेगी इसके जवाब में महेश पलावत ने बताया कि फिलहाल गर्मी कम होने के आसार नहीं है बल्कि अभी गर्मी और बढ़ेगी या आसन भाषा में कहा जा सकता है कि इस बार गर्मी और सालों की तुलना में ज्यादा होगी.

 


अप्रैल में मिल सकती है राहत

वहीं मौसम विभाग की माने को फिलहाल मार्च महीने में मौसम में किसी तरह की नरमी देखने को नहीं मिलेगी बल्कि आखिरी हफ्ते तक मौसम और गर्म हो सकता है. हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि अप्रैल के पहले हफ्ते से शायद मौसम थोड़ा बदल जाए क्योंकि अभी आसमान बिल्कुल साफ है और हवाएं भी चल रही है लेकिन अगर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस होता है तो प्री मानसून की संभावना बन सकती है और अप्रैल में हल्की फुल्की बारिश और धूल भरी आंधी देखी जा सकती है.

 

क्यों बढ़ गई है गर्मी ?

दरअसल इस बार राजस्थान में समय से पहले ही एंटी साइक्लोन बन गया और इस वजह पश्चिम यानी थार और पाकिस्तान से आने वाली गर्म हवाएं नॉर्थ इंडिया की तरफ आ गई है, यही वजह है की दिल्ली और पूरे नॉर्थ इंडिया में अचानक से गर्मी बढ़ गई इसके साथ ही इस बार कोई वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी नही हुआ इसलिए प्री मानसून गतिविधि नहीं हुई है.

 

ये भी पढ़ें