Delhi News: राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ वर्षों से सर्दी के मौसम में वायु प्रदूषण (Air Pollution) अपने चरम पर पहुंच जाता है और जिससे दिल्लीवासी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझते हुए नजर आते हैं. इन समस्याओं से निजात पाने के लिए लोग अपने घरों में एयर प्यूरिफायर लगा रहे हैं. अक्टूबर के महीने में ही राजधानी में वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में पहुंच गई है जिसके बाद राजधानी में एयर फ्यूरिफायर की बिक्री बढ़ गई है. 


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक सेंट्रल पल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने जानकारी दी है कि 27 मॉनिटरिंग स्टेशन पर वायु गुणवत्ता सूचकांक को चिंताजनक स्तर पर पहुंच गया है. ऐसी स्थिति में केंद्र सरकार ने ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान का दूसरा चरण लागू कर दिया है. 


होम अप्लाइंसेज में एयर प्यूरिफायर की सबसे अधिक मांग
उधर, मार्केट एसोसिएशन ट्रेडर्स का कहना है कि बीते कुछ दिनों में एयर प्यूरिफायर की मांग बढ़ी है. क्रोमा की सेल्सपर्सन अंजू ने बताया कि दशहरा के बाद कई ग्राहक एयर प्यूरिफायर की गुणवत्ता और कीमत के बारे में पूछ रहे हैं. पिछले महीने ग्राहक अलग-अलग प्रकार के प्रोडक्ट के बारे में पूछते थे लेकिन अब विशेषकर एयर प्यूरिफायर को लेकर पूछताछ कर रहे हैं.


होम प्यूरिफायर की डिमांड 70 प्रतिशत बढ़ी
एयर इंडिया एक्सपर्ट के मालिक विजेंद्र मोहन ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल एयर प्यूरिफायर की मांग में वृद्धि हुई है. उन्होंने बताया कि होम एयर प्यूरिफायर की मांग में 70 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. जबकि वर्कप्लेस पर यह मांग 200 प्रतिशत बढ़ गई है. लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं.


दिल्ली में बढ़ गई मास्क की डिमांड
राजधानी दिल्ली में सिर्फ एयर प्यूरिफायर ही नहीं बल्कि मास्क की भी डिमांड बढ़ गई है. अपोलो फॉर्मेसी के सेल्सपर्सन बताते हैं कि हर दिन मास्क की बिक्री में बढ़ोतरी हो रही है विशेषकर लोग N95 मास्क की मांग कर रहे हैं. लोग रोज ही हमारी दुकान से मास्क खरीद रहे हैं. बीते दो सप्ताह से मास्क की मांग में वृद्धि हुई है.


ये भी पढ़ें- IIT दिल्ली के हॉस्टल में छात्र ने किया सुसाइड, दिमागी इलाज करवा रहा था यश