Delhi में आज शादी के बंधन में बधेंगे 25 हजार जोड़े, लग सकता है जाम, घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक एडवायजरी
Delhi marriage News: दिल्ली के देवोत्थानी एकादशी अवसर पर गुरुवार को 25 हजार जोड़े शादी के बंधन में बंधेंगे. इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने प्रमुख चौराहों पर जवानों की तैनाती की है.
![Delhi में आज शादी के बंधन में बधेंगे 25 हजार जोड़े, लग सकता है जाम, घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक एडवायजरी Delhi Marriage today 25000 couples tie knot for whole life today traffic jam Delhi police issue traffic advisory Delhi में आज शादी के बंधन में बधेंगे 25 हजार जोड़े, लग सकता है जाम, घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक एडवायजरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/23/2f0ab88c1177e0ef07141773f5d007861700724302006645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: आज देवोत्थानी एकादशी है, जिसे हिंदू धर्म में काफी शुभ माना जाता है. इसलिए, आज के दिन से शादियों के सीजन की शुरुआत हो रही है. इस सीजन में शादी के 5 से 6 शुभ मुहूर्त वाले दिन हैं. आज केवल दिल्लीभर में 20 से 25 हजार शादियां होने वाली हैं. ऐसे में आज दिल्ली की सड़कों और यातायात का दबाव सामान्य से ज्यादा होगा. बड़े पैमाने पर शादियों की वजह से दिल्ली में शाम से लेकर देर रात तक कई इलाकों में भारी जाम लग सकता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जगह-जगह ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की है, जिससे शादी-समारोह को लेकर निकलने वाले प्रोसेसन के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न न हो पाए.
इन मार्गों के इस्तेमाल से बचने की सलाह
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि एसपी मार्ग, डाबड़ी मोड, मायापुरी, आनंद विहार, आईएसबीटी विवेक विहार, मयूर विहार, शालीमार बाग, अशोक विहार, पीतमपुरा, करोल बाग, द्वारका, नजफगढ़, एनएच-8, जीटी करनाल रोड, पुष्पांजली रोड आदि जगहों पर कई बैंक्वेट हॉल और होटल हैं, जिनके आसपास शादियों के चलते जाम की समस्या रह सकती है. इसलिए लोगों को सलाह दी जाती है कि वे आवाजाही के लिए इन मार्गों के इस्तेमाल से बचें.
सड़कों पर भीड़, दिखेगा ट्रैफिक जाम का नजारा
कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के अनुसार, इस शादी के सीजन में दिल्ली में करीब चार लाख से ज्यादा शादियां होंगी. 23 नवंबर से लेकर 15 दिसंबर के बीच पड़ने वाले शुभ मुहूर्तों में शादियां होंगी. इस दौरान लोग शादी के लिए फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक और कपड़ों आदि की खरीदारी भी करने निकलेंगे, जिससे जाम की स्थिति बन सकती है और लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. वहीं शादी-समारोह के दौरान ये समस्या और भी बढ़ सकती है.
जाम से राहत दिलाते नजर आएंगे पुलिस के जवान
बता दें कि राजधानी दिल्ली में छोटे से लेकर बड़े बैंक्वेट हॉल, मैरिज हॉल, होटल और वाटिका आदि में शादी-समारोह आयोजित होते हैं, जिस कारण शादियों के सीजन में शाम के वक़्त अक्सर उनके आसपास के इलाकों में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इसी से निपटने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जहां सड़कों और अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की है, वहीं लोगों के लिए एडवायजरी जारी कर शादी-समारोह स्थल के आसपास वाले मार्गों के इस्तेमाल से बचने की भी सलाह दी है.
दिल्ली मैरिज, दिल्ली मैरिज न्यूज टुडे, दिल्ली न्यूज, दिल्ली मैरिज ट्रैफिक जाम, दिल्ली में आज बड़े पैमाने पर शादियां, 25 हजार जोड़े शादी के बंधन में बंधेंगे, दिल्ली में आज रात बड़े पैमाने पर विवाह, दिल्ली मेरिज न्यूज, दिल्ली मैरिज न्यूज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)