Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 में हुए मतदान की चर्चा पूरे देश में है. इसको लेकर कई कारण बताए जा रहे हैं. रविवार के दिन छुट्टी होते हुए भी केवल 50 प्रतिशत लोग ही दिल्ली के सबसे छोटी इकाई के लोकतांत्रिक पर्व में शामिल हुए. वैसे एक रिपोर्ट के अनुसार रविवार के दिन लग्न तिथि शादी मांगलिक कार्यक्रम होने की वजह से बहुत सारे लोग मतदान के लिए नहीं पहुंच सके. मतदान के शुरुआत में भी यह कयास लगाए गए थे कि शादी की इस तिथि में व्यस्त होने की वजह से नगर निगम चुनाव प्रभावित हो सकता है.
रविवार को थीं लगभग 20 हजार शादियां
लोगों से अपील की गई थी कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में वह जरूर भागीदार रहे. रविवार वोटिंग के दिन दिल्ली एनसीआर में 20,000 से ज्यादा शादियां तय रहीं. जिसकी वजह से बहुत सारे लोग वोट नहीं दे पाए. महिपालपुर के रहने वाले अनुज शर्मा दिल्ली नगर निगम में मतदाता हैं लेकिन मित्र के शादी में जाने की वजह से वह मतदान नहीं कर सके. एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान अनुज ने कहा की "दोस्त की शादी के लिए दूसरे राज्य जाने की वजह से हम 4 दिसंबर को दिल्ली नगर निगम चुनाव में भागीदार नहीं हो सके, वोट न करने का अफसोस जरूर है, लेकिन शादी में निर्धारित समय पर पहुंचना आवश्यक था."
वहीं अशोक नगर के रहने वाले शुभम शर्मा ने भी एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान कहा कि "करीबी रिश्तेदार के मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने की वजह से मतदान करने का अवसर नहीं मिल सका. इसके अलावा उनके घर के कई लोग मतदान करने में उस दिन असमर्थ रहे." प्रदूषण संकट, मतदाताओं की शीर्ष पार्टियों से नाराजगी और मांगलिक कार्यक्रम, शादियां भी एक बड़ी वजह रही. जिसकी वजह से दिल्ली नगर निगम चुनाव में मतदाताओं की कम भागीदारी देखने को मिली.
कल आएगा दिल्ली नगर निगम चुनाव का परिणाम
कल दिल्ली नगर निगम चुनाव की मतगणना होगी, लेकिन एग्जिट पोल ने पहले ही इस बार बड़ा उलटफेर के संकेत दे दिए है. इसके अलावा दिल्ली एनसीआर में 7, 8, 9 और 14 दिसंबर को भी बड़ी संख्या में शादियां तय की गई हैं. मैरिज लॉन, होटल और वाटिकाओ में इन दिनों जबरदस्त बुकिंग देखी जा रही है. ऐसे में दिल्ली और एनसीआर के प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक जाम और आवागमन प्रभावित होने का भी असर देखने को मिल सकता है.
Delhi News: रोहिणी सेक्टर-24 के DPS की मान्यता रद्द, जानें दिल्ली सरकार ने क्यों लिया ये फैसला?