Delhi: दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विधायकों द्वारा मंगलवार को कानून-व्यवस्था सहित अन्य मुद्दे उठाए गए थे. इस दौरान कथित रूप से व्यवधान डालने पर विधानसभा अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक विजेंद्र गुप्ता (Vijendra Gupta) और ओपी शर्मा (OP Sharma) को मंगलवार को सदन से दिनभर की कार्यवाही के लिए बाहर कर दिया. गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था (Law & Order) की स्थिति को लेकर सत्तारूढ़ ‘आप’ के विधायकों द्वारा केन्द्र पर निशाना साधने को लेकर विपक्षी दल के दोनों विधायकों ने आपत्ति जतायी थी.


आप विधायक ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को सदन में तलब किए जाने की मांग की


बता दें कि जंगपुरा से ‘आप’ के विधायक प्रवीण कुमार ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक किशोर को चाकू मारने की घटना का जिक्र किया और मांग की कि दिल्ली पुलिस आयुक्त को सदन में तलब किया जाए और कानून-व्यवस्था की स्थिति के बारे में जवाब मांगा जाए.


उप राज्यपाल के आदेश ने दिल्ली को कर दिया है बर्बाद- विधानसभा अध्यक्ष


वहीं विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने कहा कि दिल्ली के उप राज्यपाल के आदेश का हवाला देते हुए विभिन्न विभागों ने सदन के सदस्यों द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब देने से इनकार कर दिया है. गोयल ने कहा, ‘‘ उप राज्यपाल के आदेश ने विभागों का हौसला बढ़ाया है और जवाब नहीं दिए गए हैं. उप राज्यपाल के पत्र का हवाला देते हुए आज पांच से छह सवालों के जवाब नहीं दिए गए. उस आदेश ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया है.’’


गोयल कहा उपराज्यपाल के माध्यम से दिल्ली विधानसभा को बनाया जा रहा है अक्षम


उन्होंने, भाजपा विधायक विजेंदर गुप्ता और ओम प्रकाश शर्मा के विरोध करने और उनके साथ बहस करने पर, उन्हें सदन से बाहर निकालने का निर्देश दिया. गोयल ने यह भी आरोप लगाया कि केन्द्र के आदेश के तहत, उप राज्यपाल के माध्यम से दिल्ली विधानसभा को अक्षम बनाया जा रहा है.


ये भी पढ़ें


पहलवान सुशील कुमार तिहाड़ जेल में कैदियों को दे रहें हैं कुश्ती की ट्रेनिंग, जेल अधिकारियों ने दी परमिशन


होली के दिन झगड़ों में आई 32.8 फीसदी की गिरावट, जानें- क्या कहते हैं दिल्ली पुलिस के आंकड़े