Delhi News: दिल्ली में मास्क न पहनने वाले लोगों पर अब जुर्माना नहीं लगेगा. हालांकि दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को एक एडवाइजरी जारी करते हुए सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को मास्क लगाने की सलाह दी है. गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने गुरुवार को फैसला किया था कि राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने पर अब जुर्माना नहीं लगाया जाएगा. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी थी.
इसके साथ ही सरकारी सूत्रों ने ये भी बताया था कि डीडीएमए लोगों को परामर्श जारी करके भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क लगाने के लिए कह सकती है. बता दें कि दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने पर 500 रुपये का जुर्माना लगता था. गुरुवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई डीडीएमए की बैठक में मास्क को लेकर फैसला लिया गया था. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के मामलों में काफी कमी आई है जिसके बाद यह निर्णय किया गया. इससे पहले दिल्ली में मास्क न पहनने पर 2000 रुपये का जुर्माना लगता था, जिसे बाद में घटाकर 500 रुपये कर दिया गया था.
PNG Price Hike: दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में पीएनजी हुई महंगी, जानें कितनी बढ़ी कीमत
दिल्ली में कोरोना के ताजा हालात
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 131 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इस अवधि के दौरान संक्रमण से 105 लोग ठीक हुए है. साथ ही कोरोना वायरस की वजह से एक मरीज की मौत भी हुई है. दिल्ली सरकार की तरफ से शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई है. फिलहाल दिल्ली में एक्टिव केस यानी इलाजरत मरीजों की संख्या 483 है.
Gurugram News: गुरुग्राम में एसी के कंप्रेसर में धमाके के बाद घर में लगी आग, एक मिस्त्री की जलकर मौत