Delhi Fire Service: दिल्ली के मंगोलपुरी के फेज-1 इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में आग लग गई है. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 26 गाड़ियों को लगाया गया था. वहीं दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी एसके दुआ ने मौके पर पहुंच कर बताया कि आग मीडियम कैटेगरी की थी और 26 दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था. आग पर अब काबू पा लिया गया है. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हमने आग बुझाने के लिए रिमोट कंट्रोल फायर फाइटिंग मशीन का भी इस्तेमाल किया. 


रात करीब 3 बजे लगी आग 
मिली जानकारी के मुताबिक, जिस फैक्ट्री में आग लगी है वहां खाने का तेल बनाया जाता है. फैक्ट्री में रात करीब 3 बजे आग लगी थी. दिल्ली फायर सर्विस विभाग ने बताया कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ है. फिलहाल आग लगने का कारण पता लागाया जा रहा है. आग पर काबू पाने के बाद कूलिंग का काम किया गया. 






Delhi News: IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर फुल-बॉडी स्कैनर का परीक्षण शुरू किया, प्राइवेसी का रखेगा ख्याल


राजा पार्क के गोदाम में भी लगी आग
बता दें कि दिल्ली में लगातार आग लगने की बड़ी घटनाएं सामने आ रही हैं. बुधवार को ही दिल्ली के राजा पार्क एरिया में एक जूता साफ करने वाले गोदाम में आग लग गई. हांलाकि आग लगने के वक्त वहां सिर्फ गार्ड मौजूद था जिससे कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पहुंच कर आग को काबू में किया. 


Delhi News: बवाना में तीन महीने की मासूम की हत्या कर शव नाले में फेंका, आरोपी गिरफ्तार