Delhi News: दिल्ली के कनॉट प्लेस (Connaught Place) स्थित गोपालदास बिल्डिंग में भीषण आग (Delhi Fire News) लगने की सूचना है. आग की सूचना मिलते ही दिल्ली फायर सेवा विभाग ने मौके पर 16 दमकल गाड़ियों को रवाना कर दिया. जानकारी के मुताबिक आग लगने के बाद से मौके पर अफरातफरी का माहौल है. फायरकर्मी (Fire Tender) आग पर काबू पाने की मशक्कत में जुटे हैं. फिलहाल, आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
भीषण आग लगने के बाद मौके मची अफरातफरी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गोपालदास बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर आग लगी है. आग लगने के बाद बहुमंजिला व्यावसायिक इमारत से लोग शोर मचाते हुए भागने लगे. जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग से लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. हालांकि, इस बारे में अभी आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. फायर सर्विस डिपार्टमेंट हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म के जरिए आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि बिल्डिंग में भयंकर आग लगी हुई है. आग की लपटें दूर से भी दिखाई देती है.
सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की एक-एक करके 16 गाड़ियां पहुंच गईं और आग बुझाने का काम शुरू किया गया है. फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि 12:56 पर आग लगने की कॉल मिली थी. मौके पर फायर की गाड़ियां अभी आग बुझाने में लगी हुई है. आग बिल्डिंग के 11 वें फ्लोर पर लगी हुई है. अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है.
75 से ज्यादा फायर कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची
ब्रांटो स्काई लिफ्ट, स्नैक लेडर सहित और दूसरी हाई राइज बिल्डिंग में आग बुझाने वाली गाड़ियों का इस्तेमाल यहां किया जा रहा है. बिल्डिंग से धुआं का गुब्बार आसमान छू रहा है. चीफ फायर ऑफिसर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि डिविजनल ऑफीसर राजेंद्र अटवाल, ADO रविंद्र, भूपेंद्र, STO परवीन, रविंद्र सहित लगभग 75 से ज्यादा फायर कर्मियों की टीम मौके पर आग बुझाने में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- अब दिल्ली में लोग मेट्रो, बस सहित परिवहन के अन्य सभी मोड में सिंगल टिकट से तय करेंगे यात्रा, कैलाश गहलोत का दावा