Delhi Fire: मयूर विहार के यूनिफॉर्म शॉप और कैफे में लगी भीषण आग, दमकलकर्मी घायल
Delhi Fire News: दिल्ली फायर सेवा उप मुय अग्निशमन अधिकारी एस.के. दुआ के अुनसार आग (Fire) कैफे में लगी थी. कुछ ही देर में आग 15 दुकानों तक फैल गई. इस घटना में एक फायरकर्मी घायल हो गया.
Delhi Mayur Vihar Fire News: दिल्ली के मयूर विहार फेज 2 इलाके के नीलम माता मंदिर के पास यूनिफॉर्म बनाने वाली दुकान और कैफे में भीषण आग (Delhi Fire) लग गई. मयूर विहार फेज 2 के पॉकेट B स्थित कैफे यांक और यूनिफॉर्म शॉप में आग फेज 2 लगी थी. आग की सूचना मिलने के तत्काल बाद फायर टेंडर की 25 गाड़ियों को उस पर काबू करने के लिए रवाना किया गया. दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
दिल्ली फायर सर्विस के उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी एस.के. दुआ ने इस घटना को लेकर बताया कि फायर टेंडर की 25 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई थी. काफी देर तक मशक्कत करने के बाद फायरकर्मियों ने आग को नियंत्रित कर लिया.
फायरकर्मियों ने बचाव कार्य के दौरान इमारत में फंसे एक व्यक्ति को तीसरी मंजिल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
घायल दमकलकर्मी अस्पताल में भर्ती
डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर एसके दुआ ने बताया कि आग की घटना बीती रात 11 बजकर 40 मिनट की है. कॉलर ने बताया था कि मयूर विहार फेज टू स्थित कैफे की दुकान में आग लग गई है. जब दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, तब तक आग इमारत की तीनों मंजिलों तक फैल चुकी थी.
आग को बुझाने के दौरान दिल्ली फायर सर्विस के एक दमकलकर्मी घायल हो गया. फायरकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी हालत खतरे से बाहर है. फायर अफसर ने बताया कि आग इमारत में वेंटिलेशन की सुविधा न होने कारण फैल गई. जिस परिसर में आग लगी उसमें 25 से 30 दुकानें हैं. 12 से 15 दुकानें आग से प्रभावित हुई हैं. आग पर अभी काबू पा लिया गया है.