दिल्ली के शाहदरा में लगी भयंकर आग, दो मंजिला बारात घर जलकर खाक
Delhi Fire: आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल के 10 वाहन तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाई गई. आग लगने से हॉल का भूतल, पहली और दूसरी मंजिलें क्षतिग्रस्त हो गईं.
Shahdara News: दिल्ली के शाहदरा में आग लग जाने से दो मंजिला बारात घर जलकर खाक हो गया, घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस को संदेह है कि गलत तरीके से पटाखे जलने के कारण बारात घर में आग लगी. हालांकि, आग लगने का स्पष्ट कारण अभी ज्ञात नहीं हो सका है.
पुलिस ने बताया कि दिवाली की रात को पुलिस कृष्णा नगर इलाके में गश्त कर रही थी, तभी उन्होंने एक बारात घर से आग की लपटें उठती देखीं, जिसके बाद उन्होंने दमकल विभाग को फोन किया. आग की चपेट में आया यह बारात घर अंदर से बंद था.
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल के 10 वाहन तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाई गई. आग लगने से हॉल का भूतल, पहली और दूसरी मंजिलें क्षतिग्रस्त हो गईं.
पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने कहा, ‘‘अपराध टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घटना के अभिलेख तैयार किए. आगे जांच करने के लिए फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल का दौरा करेगी. इमारत के मालिक राकेश नागपाल से संपर्क किया गया है. आग लगने का सही कारण अभी जांच के दायरे में है.’’
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि इस दिवाली के दौरान आग लगने की घटनाओं में वृद्धि हुई है और शहर भर में 300 से अधिक ऐसी घटनाएं दर्ज की गईं, जो पिछले 13 वर्षों में सबसे अधिक है.
अधिकारियों के अनुसार, घटनाओं में वृद्धि का कारण पटाखों का व्यापक उपयोग है. डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘यह आंकड़ा पिछले 13 वर्षों में दिवाली से संबंधित आग और आपातकालीन घटनाओं में सबसे अधिक है.’’ डीएफएस ने बताया कि अधिकतर सूचनाएं 31 अक्टूबर को शाम पांच बजे से एक नवंबर को सुबह पांच बजे के बीच प्राप्त हुईं.