Watch: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में लगी भीषण आग, कई झुग्गियां जलकर राख
Delhi Fire: दिल्ली के जहांगीरपुर स्थित झुग्गी बस्तियों में लगी भीषण आग की वजह से काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा. फायर ब्रिगेड की मदद से इस आग पर घंटों मशक्कत के बाद काबू पाया गया.
Jahangirpuri Fire: दिल्ली (Delhi) के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) इलाके के K ब्लॉक में रविवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब भीषण आग की चपेट में इस इलाके की कई झुग्गी बस्तियां आ गईं. इस दौरान लोग अपने सामानों और बच्चों को लेकर अपनी जान बचाने के लिए भागते दिखे. फायर ब्रिगेड की टीम को सूबह लगभग 10:15 पर यहां आग लगने की सूचना दी गई.
इसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की तकरीबन 16 गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया. हालाकिं आग को नियंत्रित करना आसान नहीं था, क्योंकि यह इलाका पूरी तरह से झुग्गी बस्तियों से घिरा हुआ है. जानकारी के अनुसार, इस आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. फायर ब्रिगेड की तत्परता के साथ आग पर लगभग 12:30 तक काबू पा लिया गया. इसके बाद फिर देर तक इस इलाके में कुलिंग का भी कार्य जारी रहा, लिकिन तब तक दर्जनों झुग्गीयां-बस्तियां आग की लपटों में जलकर खाक हो चुकी थीं.
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में लगा भीषण आग, झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों में मचा अफरा-तफरी का माहौल......@AbpGanga @abplive @ABPNews pic.twitter.com/SQpRkzTCKT
— Nishant Chaturvedi (@nishant1994cha1) June 4, 2023
प्रशासन करेगा मामले की जांच
इसके चलते लोगों का भारी नुकसान भी हुआ है. वहीं क्षेत्रीय लोगों और फायर ब्रिगेड की तत्परता की वजह से सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया. फिलहाल, आग लगने की वजह नहीं पता चल पाया है, लेकिन प्रशासन ने कहा है कि वो इस मामले की जांच कर आग लगने के कारण का पता लगाएगा. वहीं दूसरी तरफ आज सुबह दिल्ली के लुटियन जोन स्थित मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के ओल्ड बॉयज हॉस्टल के रूम नंबर 89 में भी आग लग गई, जिसके बाद कुछ देर के लिए छात्रों में भी अफरा-तफरी की स्थिति रही.
हालाकिं फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से यहां पर भी आग पर काबू पा लिया गया और छात्रों में फायर ब्रिगेड की टीम की तत्परता की वजह से कोई जख़्मी नहीं हुआ. दिल्ली पुलिस द्वारा इस मामले की भी जांच शुरू कर दी गई है.
Delhi News: क्या दिल्ली में फिर से शुरू होगा सीलिंग अभियान? व्यापारियों को सता रहा ये डर