Delhi News: दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज की अलग-अलग विभागों के साथ हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के मुताबिक जल्द ही आप सरकार द्वारा राजधानी के बाजारों में कारोबार को बढ़ावा देने के लिए नया मास्टर प्लान तैयार किया है. अब मास्टर प्लान के तहत ही दिल्ली के बाजारों में क्लाउड किचन योजना पर अमल करने की तैयारी है.
विभागीय जानकारी के मुताबिक आने वाले कुछ ही सप्ताह में दिल्ली सरकार द्वारा क्लाउड किचन योजना शुरू की जाएगी. इस योजना पर अमल से राजधानी के करीब 4 लाख लोगों को सीधा लाभ पहुंचेगा. इस योजना की मदद से व्यापार शुरू करने वाले किसी भी व्यक्ति द्वारा एक ही पोर्टल पर जाकर अलग-अलग विभागों के लिए लाइसेंस को लेकर आवेदन किया जा सकेगा. जबकि इसके पहले अनेक विभागों का चक्कर काटना पड़ता था. कल हुई समीक्षा बैठक के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस योजना के लिए बनाए गए श्वेत पत्र को मंजूरी दे दी है.
5 बाजार होंगे रिडेवलप
दिल्ली सरकार के विभागों के साथ हुई बैठक में एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है, जिसमें राजधानी के पांच प्रमुख बाजार खारी बावली, लाजपत नगर, सरोजनी नगर, कीर्ति नगर, कमला नगर जैसे चर्चित बाजारों को रीडिवेलप करते हुए उन्हें विश्वस्तरीय पहचान दिलाने के लिए भी कार्य किया जाएगा. दिल्ली के प्रमुख बाजारों में अधिकांश एमसीडी क्षेत्र के दायरे में आते हैं, जिसके लिए इन बाजारों के रीडेवलपमेंट के कार्य के लिए एमसीडी को कार्यकारी एजेंसी नियुक्त किया जाएगा. इसके अलावा 26 नॉन कॉन्फिर्मिंग इंडस्ट्रियल क्षेत्र को नियमित करने की तरफ भी कदम उठाए जाएंगे.
जल्द लांच होगा दिल्ली बाजार पोर्टल
दिल्ली सरकार द्वारा ऑनलाइन व्यवस्था को अलग-अलग विभागों में तेजी से बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है. इसके अलावा कल हुई बैठक में यह भी संकेत मिले हैं कि सरकार की तरफ से बहुत जल्द दिल्ली बाजार नाम से एक पोर्टल को लांच किया जाएगा जिसकी मदद से प्रमुख बाजारों और उन्हें मिलने वाले कई अच्छे उत्पादकों को विश्व स्तर पर पहचान हासिल करने में मदद मिलेगी. इस पोर्टल के माध्यम से लाखों व्यापारियों को इसे जोड़ा जाएगा. यह भारत का पहला बाजार पोर्टल होगाण् इसके अलावा दो विश्वस्तरीय फूड हब को भी तैयार किया जाएगा जिसमे फूड सेफ्टी की गाइडलाइन और साफ सफाई व्यवस्था भी शामिल है.