दिल्ली मेयर चुनाव के बीच कांग्रेस को झटका, पति के साथ पार्षद सबीला बेगम ने दिया इस्तीफा
Delhi Mayor Election: मोहम्मद खुशनूद और उनकी पत्नी सबीला बेगम, निगम पार्षद ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इस बारे में उन्होंने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी को एक पत्र भी लिखा.
Delhi Mayor Election 2024: दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में सियासत गरमाई हुई है. इस चुनाव में वोटिंग से कांग्रेस ने दूरी बनाई है. इस बीच मोहम्मद ख़ुशनूद और उनकी पत्नी सबीला बेगम ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. सबीला बेगम मुस्तफ़ाबाद, वार्ड- 243 से अभी निगम पार्षद हैं.
मोहम्मद खुशनूद ने अपनी पत्नी के साथ इस्तीफा देने के संबंध में वकायदा दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी को एक पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने इस्तीफा देने के पीछे की वजह को भी साफ किया है. उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव के नाम चिट्ठी लिखकर इस्तीफे का ऐलान किया है.
मोहम्मद खुशनूद और सबीला बेगम की चिट्ठी में क्या?
इस पत्र में लिखा गया है, ''कांग्रेस पार्टी का आदेश है कि 14 नवंबर को होने वाले मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में एमसीडी हाउस में वोट नहीं करना है. इलेक्शन को वॉक आउट करना है. इससे सीधा-सीधा बीजेपी को फायदा होगा. जैसा कि कुछ दिन पहले स्टैंडिंग कमेटी के एक मेंबर का चुनाव होना था, उसमें भी कांग्रेस के पार्षदों को वॉकआउट का आदेश मिला, तब उसका रिजल्ट ये हुआ कि बीजेपी का उम्मीदवार जीत गया और स्टैंडिंग कमेटी पर बीजेपी का कब्जा हो गया.''
पिछली बार जनता का आक्रोश झेलना पड़ा- मोहम्मद खुशनूद
इस चिट्ठी में आगे लिखा गया, ''पिछले मेयर चुनाव में भी हमने पार्टी के आदेश पर वॉकआउट किया था, जिसकी वजह से हमारे वार्ड में हमें हमारी जनता का आक्रोश झेलना पड़ा और वार्ड में 50-50 लाख रुपये के रिश्वत लेने के पोस्टर इलाके में जनता ने लगाए थे. हमारे दफ्तर और निवास स्थान पर जनता ने भारी हंगामा और नारेबाजी की थी और अब फिर से कांग्रेस पार्टी के वॉकआउट के इस आदेश से हम आहत होकर मैं मोहम्मद खुशनूद और मेरी पत्नी सबीला बेगम जो की अभी मुस्तफाबाद वार्ड नंबर 243 से निगम पार्षद हैं, कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ देते हैं.''
'हम जनता के साथ धोखा नहीं कर सकते'
उन्होंने आगे लिखा, ''हम जिस वार्ड से निगम पार्षद हैं, वो मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है और इलाके की जनता किसी भी तरह से बीजेपी को सपोर्ट नहीं कर सकती है. हम अपनी जनता के साथ धोखा नहीं कर सकते कि जाने अनजाने में एमसीडी हाउस में मेयर के चुनाव में वोट न डाल बीजेपी को सपोर्ट कर दें. ऐसा हम हरगिज नहीं करेंगे. हम अपने वार्ड मुस्फाबाद की जनता के साथ हैं.
ये भी पढ़ें:
दिल्ली मेयर चुनाव को लेकर कांग्रेस का बड़ा फैसला, पार्टी ने साफ किया रुख