Delhi Mayor Election: आम आदमी पार्टी के मेयर और उपमहापौर पद के उम्मीदवार 17 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन प्रक्रिया 18 अप्रैल को समाप्त होगी. मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए दिल्ली नगर निगम की आमसभा 26 अप्रैल को होनी है. आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को ये बात कही. 


बीजेपी ने दिल्ली नगर निगम में हथियार डाल दिए!


भारद्वाज ने संवाददाताओं से कहा कि 18 अप्रैल आखिरी तारीख है, इसलिए हम अपना नामांकन 17 अप्रैल को दाखिल करेंगे. दिल्ली के शहरी विकास मंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि बीजेपी ने दिल्ली नगर निगम में हथियार डाल दिए हैं. उन्होंने कहा कि वे धीरे-धीरे इस तथ्य को पचा रहे हैं कि वे एमसीडी में हार गए थे. पार्षदों को खरीदने के उनके प्रयास कम हो गए हैं.


 शैली ओबेरॉय और आले मोहम्मद इकबाल को दोहराने की संभावना 


वित्तीय वर्ष की समाप्ति के बाद शहर को नया मेयर मिलता है. आप पार्षद डॉ. शैली ओबेरॉय 22 फरवरी को दिल्ली की मेयर चुनी गई थीं. उन्होंने बीजेपी की रेखा गुप्ता को 34 वोटों के अंतर से हराया था. ओबेरॉय को 150 मत मिले थे, जबकि गुप्ता को कुल 266 मतों में से 116 मत मिल पाए थे. मतदान एमसीडी के मुख्यालय सिविक सेंटर में हुआ था. दिल्ली को चौथे प्रयास में मेयर मिला था क्योंकि मनोनीत सदस्यों को वोट देने के अधिकार को लेकर हो रहे हंगामे के बीच पहले के चुनाव ठप हो गए थे. सूत्रों ने कहा कि आम आदमी पार्टी की ओर से इन पदों के लिए मेयर शैली ओबेरॉय और डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल को अपने उम्मीदवारों के रूप में दोहराने की संभावना है. ऐसा इस वजह से कि ये दोनों चुने जाने के बाद बहुत कम दिन ही पद पर रह सके. 


ये भी पढ़ें : Delhi Excise Policy Case: दिल्ली आबकारी नीति मामले में AAP ने ED पर लगाए कई आरोप, संजय सिंह ने क्या कुछ कहा?