दिल्ली मेयर चुनाव को लेकर कांग्रेस का बड़ा फैसला, पार्टी ने साफ किया रुख
Delhi Mayor Election: इससे पहले चंडीगढ़ और दिल्ली नगर निगम ने कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी का समर्थन किया था, लेकिन हरियाणा चुनाव के बाद दोनों दलों में दूरियां साफ नजर आ रही हैं.
Delhi Mayor Election 2024: दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव का कांग्रेस ने बहिष्कार किया है. इससे पहले चंडीगढ़ और दिल्ली नगर निगम ने कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी का समर्थन किया था, लेकिन हरियाणा चुनाव के बाद दोनों दलों में दूरियां साफ नजर आ रही हैं. वहीं दोपहर तीन बजे दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव के बहिष्कार की वजह बताएंगे.
दरअसल, सितंबर में स्टैंडिंग कमेटी के एक मेंबर का चुनाव होना था. उस दिन भी दिल्ली प्रदेश कांग्रेस दफ्तर में कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव के साथ निगम के सभी कांग्रेस पार्षद मौजूद थे. जहां इस बात की घोषणा की गई थी कि इस चुनाव से सभी कांग्रेस पार्षद दूर रहेंगे और वोट नहीं करेंगे.
कांग्रेस ने बताई थी ये वजह
कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने इसकी वजह बताई थी कि कांग्रेस पार्षदों को अपने इलाके में काम करने का मौका नहीं मिल रहा. हालांकि अगर देखा जाए तो कांग्रेस के पास नंबर बहुत कम हैं और वह दोनों ही पार्टी के पक्ष में वोट ऐसे मौके पर नहीं कर सकते जब किसी भी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं है.
लोकसभा में मिलकर लड़े थे चुनाव
लोकसभा में इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का एक रुख था, लेकिन अब क्योंकि विधानसभा चुनाव हैं और अभी तक गठबंधन को लेकर कोई तस्वीर साफ नहीं है. इसलिए आम आदमी पार्टी का निगम में साथ देने को लेकर कांग्रेस ने वोटिंग प्रक्रिया से ही अपने आप को दूर कर लिया और मेयर और डिप्टी में चुनाव को लेकर भी कांग्रेस चुनाव में वोटिंग की प्रक्रिया से दूर है.
हालांकि सभी पार्षदों को गुरुवार दोपहर 12 बजे प्रदेश कांग्रेस दफ्तर में बुलाया गया था. वहां से मीटिंग के बाद सभी पार्षद नगर निगम पहुंचे जहां उन्होंने इस चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला करके घोषणा की.
ये भी पढ़ें
Live: दिल्ली मेयर चुनाव में वोटिंग जारी, कांग्रेस को झटका, पार्षद ने दिया इस्तीफा