Delhi News: दिल्ली में 6 जनवरी को हुए हंगामे के बाद अब 24 जनवरी को एमसीडी सदन की पहली बैठक निर्धारित की गई है. इसमें आज मेयर, उप मेयर व स्थाई समिति के सदस्यों का चुनाव होना भी लगभग तय माना जा रहा है. बैठक के पहले शांति व्यवस्था व सदन की कार्यवाही को बिना बाधा के जारी रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था के तौर पर पैरामिलिट्री फोर्स की भी इस बार तैनाती की गई है. इन फोर्स की तैनाती को लेकर अब आम आदमी पार्टी ने बड़ा विरोध जताया है. एक के बाद पार्टी के बड़े नेताओं ने इसे बीजेपी की साजिश करार देते हुए जबरन एमसीडी पर कब्जा करने का आरोप लगाया है.
एमसीडी सदन में पैरामलिट्री फोर्स की तैनाती पर आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. ट्वीट में कहा गया कि यह लाठीचार्ज की तैयारी है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है. चुनाव हारने के बाद बीजेपी जबरन एमसीडी पर कब्जा करना चाहती है. इसके तुरंत बाद ही एक के बाद एक आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं ने सोशल मीडिया पर विरोध जताया. वहीं आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा है कि एमसीडी में बीजेपी का डंडा लोकतंत्र नहीं चलने देंगे. इसके साथ ही प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने मौके से ही वीडियो के माध्यम से विरोध जताते हुए कहा कि एमसीडी सदन में पैरामिलिट्री फोर्स की क्या आवश्यकता है? लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. आने वाले समय में संसद में नरेंद्र मोदी की सरकार अपनी बात मनवाने के लिए फोर्स उतारेगी जो कभी स्वीकार नहीं है.
"एमसीडी सदन में जारी है शपथ ग्रहण"
तमाम बयानबजी हंगामे और आरोप-प्रत्यारोप के बाद आज एक बार फिर से एमसीडी सदन में शपथ ग्रहण जारी है. शुरुआती दौर में स्पीकर के आदेश पर सबसे पहले मनोनीत पार्षदों के शपथ लेने पर आम आदमी पार्टी नेताओं ने एक बार फिर अपना विरोध जताया, लेकिन विरोध के बावजूद मनोनीत पार्षदों (एल्डरमैन) का शपथ ग्रहण पूरा हुआ. अब निर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण पूर्ण कराया जा रहा है. इसके कुछ ही देर बाद मेयर डिप्टी मेयर व स्थाई समिति के सदस्यों का चुनाव संपन्न होगा.