MCD Mayor Election: मेयर चुनाव से पहले AAP ने प्रोटेम स्पीकर को लिखी चिट्ठी, वोटिंग राइट को लेकर की ये खास अपील
MCD Mayor Election Update: मेयर चुनाव से पहले आप ने प्रोटेम स्पीकर से मनोनीत पार्षदों को वोटिंग नहीं करने देने की अपील की है. इस संबंध में आप के सभी 135 पार्षदों ने प्रोटेम स्पीकर को लिखा पत्र लिखा है.
MCD Mayor Election: मेयर चुनाव से पहले दिल्ली में एक बार फिर से सियासत तेज हो गई है. मेयर चुनाव से एक दिन पहले आम आदमी पार्टी ने प्रोटेम स्पीकर से मनोनीत पार्षदों को वोटिंग राइट नहीं देने की अपील की है. इस संबंध में आम आदमी पार्टी के सभी 135 पार्षदों ने पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा को पत्र लिखा है. इस पत्र में आप (AAP) पार्षदों ने पीठासीन अधिकारी से सोमवार को होने वाले मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव में मनोनीत पार्षदों को वोटिंग से प्रतिबंधित करने की मांग की है.
बीजेपी की चुनाव में हेरफेर की मंशा
इस संबंध में दिल्ली आप के ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा गया है कि आप के 135 पार्षदों ने MCD के पीठासीन अधिकारी को मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के चुनाव में मनोनीत पार्षदों (Alderman) के वोट करने पर रोक लगाने की मांग की है. इसके आगे लिखा गया है कि एमसीडी एक्ट के अनुसार मनोनीत पार्षदों को मतदान करने का अधिकार नहीं है. इसके साथ ही बीजेपी पर आरोप लगाते हुए लिखा गया है कि बीजेपी की हरकतें चुनाव में हेरफेर करने की मंशा को दर्शाती हैं. इसके साथ ही पार्षदों के हस्ताक्षर वाली चिट्टी की कॉपी भी शेयर की गई है.
दो बार टल चुके हैं चुनाव
आपको बता दें कि इससे पहले 6 और 24 जनवरी को हुई बैठक में हंगामे के चलते मेयर चुनाव नहीं हो पाया था. दरअसल, दिल्ली में नगर निगम का चुनाव 4 दिसंबर को हुआ था और 7 दिसंबर को परिणाम आए थे, जिसमें आम आदमी पार्टी को 250 में से सबसे ज्यादा 134 सीटों पर जीत मिली थी. इसके बाद भी तकरीबन 2 महीने बीत जाने के बाद भी मेयर नहीं चुना जा सका है.
ये भी पढ़ेंः Delhi के सरकारी स्कूलों में प्रिसिंपल की भर्ती को लेकर छिड़ा संग्राम, सिसोदिया बोले- 'झूठे हैं एलजी सक्सेना'