MCD Mayor Election: दिल्ली मेयर चुनाव की सरगर्मी फिर हुई तेज, AAP की रणनीति से इन्हें फायदा मिलने की उम्मीद ज्यादा
Delhi Mayor Election: AAP ने संकेत दिए हैं कि वो MCD के किसी वरिष्ठ और अनुभवी नेता को मेयर बनाना चहती है. इस मसले पर अंतिम फैसला दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लेंगे.
Delhi Mayor Election 2023: एक बार फिर दिल्ली के नए मेयर का चुनाव कराने को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. आप के लगभग डेढ़ दर्जन निर्वाचित पार्षद ऐसे हैं जो तीसरी बार चुनाव जीतकर एमसीडी में पहुंचे हैं. इनमें से कई लोग आप की ओर से मेयर चुनाव लड़ने के लिए जोड़तोड़ में जुटे हैं. दूसरी तरफ कहा ये भी जा रहा है कि पार्टी मौजूदा मेयर शैली ओबरॉय को ही एक बार फिर मेयर पद पर चुनाव लड़ने का मौका दे सकती है. अगर ऐसा हुआ तो तमाम अटकलों को विराम लग सकता है.
वहीं, आम आदमी पार्टी के पार्षद मुकेश गोयल निगम के वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं. पार्टी उन्हें मेयर पद के लिए चुनाव में उतार सकती है. चर्चा ये भी है कि मुकेश इस बार मेयर नहीं बनना चाहते. वह चौथे टर्म में मेयर बनने की कोशिश में है, जिससे कि वह पांचवें टर्म के लिए नियमित रह सकें. आम आदमी पार्टी ने यह संकेत दिए हैं कि वो निगम के किसी वरिष्ठ और अनुभवी नेता को मेयर बनाना चहती है. साथ ही इस बात के भी संकेत मिले हैं कि इस मसले पर अंतिम फैसला दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही लेंगे. फिलहाल, यह तय नहीं है कि नए मेयर का चुनाव कब होगा.
इसलिए हो रही नए सिरे से मेयर चुनाव की चर्चा
मेयर चुनाव को लेकर नए सिरे से चर्चा इसलिए हो रही है कि वर्तमान मेयर शैली ओबेराॅय का कार्यकाल 31 मार्च को मेयर और डिप्टी मेयर का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. शैली ओबेराॅय 6 जनवरी, 24 जनवरी और 6 फरवरी को हंगामे की वजह से चुनाव न होने के बाद अदालत के आंदेश पर चैथी बार आहूत चुनाव में 22 फरवरी को एकीकृत एमसीडी के मेयर बनीं. विधायक शोएब इकबाल के बेटे आले मोहम्मद इकबाल ने डिप्टी मेयर सीट जीती. दोनों का कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हो रहा है. बता दें कि आप के लगभग डेढ़ दर्जन ऐसे पार्षद हैं जो तीसरी बार चुनाव जीतकर एमसीडी में पहुंचे हैं, वे लोग मेयर प्रत्याशी बनने के लिए अभी से जोड़तोड़ में जुटे हैं. दूसरी तरफ सूत्रों की मानें तो पार्टी मौजूदा मेयर शैली ओबरॉय को ही एक बार फिर मेयर पद पर चुनाव लड़ने का मौका दे सकती है.
यह भी पढ़ेंः Delhi News Live: दिल्ली विधानसभा बजट सत्र का अंतिम दिन आज, कैलाश गहलोत सदन में पेश करेंगे पास का प्रस्ताव