Delhi MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. कल आम आदमी पार्टी की तरफ से एलजी आवास के सामने बड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया. वहीं राजघाट पर बीजेपी द्वारा भी संविधान के उल्लंघन का आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए जमकर विरोध किया गया. अभी यह बवाल यहीं नहीं थमेगा कल बीजेपी इस मामले को लेकर बड़ा विरोध प्रदर्शन करेगी, जिसकी अध्यक्षता खुद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा करेंगे.


हालांकि दिल्ली मेयर का चुनाव और सदन की अगली बैठक की तिथि अभी तय नहीं हो पाई है. इस वजह से दिल्ली के लोगों की निगाह उपराज्यपाल पर टिकी है कि इस मामले को लेकर एलजी का अगला दिशानिर्देश क्या होगा.


बीजेपी ने आप पर लगाया बड़ा आरोप


इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता खेमचंद शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी लगातार संविधान का उलंघन कर रही है. सदन की पहली बैठक में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पार्षदों पर हमला किया है. जबकि उपराज्यपाल द्वारा एमसीडी कानून और भारतीय संविधान का कहीं से भी उल्लंघन नहीं किया गया है जिन पार्षदों को मनोनीत किया गया है वह संवैधानिक आधार पर हुआ है.


उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जिन सदस्यों को मनोनीत करने के लिए प्रस्तावित किया था, उन पर कई आरोप हैं जिनको कहीं से भी मनोनीत करना एमसीडी कानून के विपरीत माना जाता. इसलिए उपराज्यपाल का यह निर्णय पूरी तरह सही है.


विरोध प्रदर्शन से आप को घेरेगी बीजेपी


इसके अलावा बीजेपी प्रवक्ता ने यह भी कहा कि कल इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दिल्ली के चांदीराम अखाड़ा से बड़ा विरोध प्रदर्शन करेगी. जिसकी अध्यक्षता बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा करेंगे. इसके अलावा दिल्ली बीजेपी के कई नेता इस प्रदर्शन में शामिल हो सकते हैं. इस मामले को लेकर जब आम आदमी पार्टी से सवाल पूछने का प्रयास किया गया तो उनकी तरफ से अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.


6 जनवरी को हुए हंगामे के बाद अब दिल्ली की निगाह उपराज्यपाल के आदेश पर टिकी हुई है कि सदन की अगली बैठक और मेयर-उप मेयर चुनाव को कब और कैसे संपन्न कराया जाता है.


Delhi Riots 2020: दिल्ली दंगों से जुड़े मामले में 9 आरोपियों को मिला संदेह का लाभ, अदालत ने किया बरी