Delhi Mayor Election: दिल्ली मेयर चुनाव के बाद सामने आया नया विवाद, बीजेपी ने AAP पर लगाया ये आरोप
BJP On Delhi Mayor Election: बीजेपी ने यह भी आरोप लगाया है कि मेयर-डिप्टी मेयर के बाद आप ने स्टैंडिंग कमेटी मेंबर्स के चुनाव में गड़बड़ी की और नियमों के खिलाफ फोन के लिए अनुमति दे दी.
![Delhi Mayor Election: दिल्ली मेयर चुनाव के बाद सामने आया नया विवाद, बीजेपी ने AAP पर लगाया ये आरोप Delhi Mayor Election BJP Allegations On AAP Councillors Cross Voting in Mayor Deputy Mayor Election ANN Delhi Mayor Election: दिल्ली मेयर चुनाव के बाद सामने आया नया विवाद, बीजेपी ने AAP पर लगाया ये आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/22/c903451953d4d601dd27723338a69c211677085815180367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के मेयर का चुनाव तीन बार स्थगित होने के बाद आखिरकार चौथी बार में बुधवार को संपन्न हुआ. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की तरफ से प्रत्याशी डॉक्टर शैली ओबरॉय (Shelly Oberoi) दिल्ली की मेयर चुनी गईं. वहीं डिप्टी मेयर पद पर भी आप के आले मोहम्मद इकबाल (Aaley Mohammad Iqbal) की जीत हुई. इसी बीच बीजेपी (BJP) ने आम आदमी पार्टी पर एक बड़ा आरोप लगाया है. बीजेपी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के तीन पार्षदों ने मेयर और छह काउंसलर्स ने डिप्टी मेयर चुनाव में क्रॉस वोटिंग की, जो पूरी तरह से असंवैधानिक और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के खिलाफ है.
एबीपी लाइव पर इस मामले की जानकारी देते हुए बीजेपी प्रवक्ता खेमचंद शर्मा ने कहा, "बुधवार को हुए दिल्ली के मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी के 3 पार्षदों और डिप्टीCounsilrres मेयर के चुनाव में छह काउंसलर्स ने क्रॉस वोटिंग की है, जो भारतीय संविधान की लोकतांत्रिक प्रक्रिया के खिलाफ है. इसके अलावा स्टैंडिंग कमेटी मेंबर के चुनाव में भी धांधली की गई. नियमों के खिलाफ जाकर हॉल में मोबाइल ले जाने के प्रतिबंध को हटा दिया गया."
बीजेपी ने किया ये अनुरोध
बीजेपी ने इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई है और स्टैंडिंग कमेटी मेंबर के फिर से चुनाव कराने का अनुरोध किया है. वैसे इन आरोपों पर अभी तक आम आदमी पार्टी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. एक तरफ बीजेपी की ओर से मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी मेंबर के चुनाव में धांधली का आरोप लगाया गया है, वहीं आम आदमी पार्टी नेताओं की ओर से मेयर सहित अन्य निर्वाचित उम्मीदवारों को बधाई देना और जश्न मनाना जारी है.
खेमचंद शर्मा ने ट्वीट भी किया
खेमचंद शर्मा ने इसे लेकर ट्वीट भी किया, "मेयर-डिप्टी मेयर चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी ने स्टैंडिंग कमेटी मेंबर्स के चुनाव में गड़बड़ी शुरू कर दी और नियमों के खिलाफ फोन के लिए अनुमति दे दी. बीजेपी ने इस गड़बड़ी के खिलाफ कंप्लेंट दर्ज कराई और स्टैंडिंग कमेटी मेंबर्स के चुनाव को पुनः करवाने का अनुरोध किया है."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)