Delhi Mayor Election: दिल्ली मेयर चुनाव से ठीक पहले BJP ने वापस लिया नामांकन, शिखा राय बोलीं- 'जब तक संवैधानिक...'
शिखा राय ने कहा स्टैंडिंग कमेटी सदस्यों के चुनाव के खिलाफ डेट लिए जा रहे हैं. इसलिए जब तक बाकी संवैधानिक प्रक्रिया नहीं पूरी होती, मैं यह मांग करते हुए कि कमेटी का गठन हो, मैं अपना नाम वापस लेती हूं.
MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव से ठीक पहले बीजेपी (BJP) ने मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए अपना नामांकन वापस लिया. पार्टी के इस फैसले पर बीजेपी की ओर से मेयर पद प्रत्याशी शिखा राय (Shikha Rai) ने कहा कि 'सबसे बड़ी पार्टी की तरफ से मैंने उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया था, लेकिन हमारी पार्टी का ध्येय यह नहीं रहता है कि हमें केवल सत्ता चाहिए. पिछले दिनों हम उम्मीद कर रहे थे कि स्टैंडिंग कमेटी चुनाव भी होगा, लेकिन कोर्ट में यह मामला लंबित है. स्टैंडिंग कमेटी सदस्यों के चुनाव के खिलाफ डेट पर डेट लिए जा रहे हैं. इसलिए जब तक बाकी की संवैधानिक प्रक्रिया नहीं पूरी होती, मैं यह मांग करते हुए कि कमेटी का गठन हो, मैं अपना नाम वापस लेती हूं.'
वहीं बीजेपी उम्मीदवार के नामांकन वापस लेते ही आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार डॉ शैली ओबरॉय को निर्विरोध मेयर घोषित कर दिया गया है. इसके साथ ही एक बार फिर दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ओबरॉय बन गई हैं. दरअसल, दिल्ली नगर निगम का चुनाव दो मीनेह के भीतर दूसरी बार हो रहा था. आपको बता दें कि, ऐसा डीएमसी एक्ट के मुताबिक हो रहा था. डीएमसी एक्ट में हर साल चुनाव कराने का प्रावधान है. हर साल 31 मार्च को मेयर का कार्यकाल समाप्त हो जाता है. नये मेयर का चुनाव नया वित्तीय शुरू होने के बाद अप्रैल में कराना होता है. यही वजह है कि दो महीने के भीतर दूसरी बार मेयर का चुनाव हो रहा था.
चुनाव में बीजेपी को मिली थी 104 सीटों पर जीत
दरअसल, दिल्ली नगर निगम का चुनाव देर से होने के कारण पहले साल के दौरान चुने गए मेयर का कार्यकाल दो महीने से कम कर रहा. एमसीडी बता दें कि साल 2022 में हुए एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी को 250 सीटों में से 134 पर जीत मिली थी. वहीं बीजेपी को 104 सीटों पर कामयाबी हासिल हुई थी. इसके अलावा कांग्रेस को 9 और अन्य को 3 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.
यह भी पढ़ें: Delhi Mayor Election: शैली ओबेरॉय या शिखा राय, दिल्ली का अगला मेयर कौन? बुधवार को फैसला